भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते दो तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण प्रदेश की नदियां उफान पर हैं। साथ ही शहडोल में बाणसागर बांध, शिवपुरी में अटल सागर डेम सहित प्रदेश के कई बांधों के गेट खोले जा रही हैं। इंदौर में तो तेज बारिश ने बीते 39 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शहर में अब तक कुल बारिश औसत आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। वहीं नरसिंहपुर में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मध्यप्रदेश की अन्य ताजा जानकारी इस प्रकार है –
पार्वती नदी में सीहोर की 5 बालिकाएं डूबी, एक को बचाया, एक की लाश
कालापीपल मंडी कालापीपल के समीप पार्वती नदी में सीहोर जिले की 5 बालिकाएं डूब गई। इसमें से एक बालिका को जिंदा बचा लिया गया, वहीं एक बालिका मृत अवस्था में मिली है। तीन बालिका अभी भी लापता बताई जा रही है। सीहोर जिला प्रशासन एवं शाजापुर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा है। बताया जाता है कि 3 बालिकाओं को ढूंढने के लिए सीहोर प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम बुलाई जा रही है। नदी के पास घाट पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद है, अभी कार्रवाई चल रही है।
प्रेमिका के लिए मां का गला दबाकर बेटे ने की हत्या
ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना स्थित संजय नगर नगर में एक युवक ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी है। युवक संजय जाटव है। वह अपनी प्रेमिका के लिए घर खरीदना चाहता था। मां सांताबाई से रुपये मांग रहा था। नहीं देने पर सोमवार सुबह गला दबाकर कर दी हत्या। एक साल पहले सांताबाई ने जमीन बेची थी जिस पर 50 लाख रुपये मिले थे। पुलिस मौके पर है और जांच की जा रही है।
शहडोल : बाणसागर बांध के 14 गेट अभी भी खुले
शहडोल । तीन दिन से बारिश थमी हुई है लेकिन बाणसागर बांध के 14 गेट अभी भी 25 25 सेंटीमीटर खुले हुए हैं। पानी की निकासी जारी है । गौरतलब है कि जिले में अब तक 1 जून से लेकर 23 अगस्त तक 747 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अनुमान है कि अगस्त महीने में अभी 1 सप्ताह बाकी है और 1 सप्ताह में अच्छी झमाझम बारिश होना है और यही कारण है कि बाणसागर बांध का पानी लगातार निकाला जा रहा है।
अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के गेट खुले, 6 गेट से छोड़ा जा रहा पानी
शिवपुरी। जिले के सबसे बड़े अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के गेट आज रात 11 बजे सायरन बजाकर खोल दिये गए। 2 गेट सबसे पहले खोले जाने के बाद धीरे धीरे गेटों की संख्या बढ़ाई गई। सुबह 9 बजे तक 6 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा था। बता दे कि इस डेम से संभाग के 4 जिलों को लाभ मिलता है। भिंड, दतिया, ग्वालियर सहित शिवपुरी जिले के लिए सिंचाई के लिए पानी मिलता है। वहीं डेम के समीप स्थित 60 मेगावाट की मड़ीखेड़ा बिजली इकाई से बिजली का उत्पादन भी होता है। इसके अतिरिक्त शिवपुरी नगर के लिए मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना के लिए पेयजल भी मड़ीखेड़ा डेम से सप्लाई होता है।
ट्रक बाइक की टक्कर में एक कि मौत 1 घायल
नरसिंहपुर। करेली थाना अंतर्गत स्टेट हाइवे क्रमांक 22 पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे करेली से गाडरवारा रोड पर बटेसरा के पास एक ट्रक क्रमांक यूपी-63 एटी-3690 और एक बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने पर करेली थाना 108 एंबुलेंस के ईएमटी अक्षय पांडे, पायलटआबिद खान ने मौके पर पहुंच कर घायल को प्राथमिक उपचार दिया और नरसिंहपुर जिला अस्पताल भर्ती कराया। घायल का नाम प्रतीक राजपूत बताया गया है लेकिन मृतक के नाम का अभी पता नही चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।