ब्रेकिंग
इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक

पीएम मोदी का मोढेरा में संबोधन, 3900 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

PM Modi In Gujarat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत करते हुए अहमदाबाद पहुंच गये हैं। पीएम मोदी इन तीन दिनों में गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोढेरा जाएंगे और उसे देश का पहला 24 घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव घोषित करेंगे। मेहसाणा के मोढेरा में सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध मोढेरा गांव के करीब 1300 घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सूर्य मंदिर जाएंगे। पीएम मेहसाणा में भी 3,900 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मेहसाणा, बरुच, राजकोट और आणंद जिले में भी वह रोड शो के साथ कई सभाओं को संबोधित करेंगे।

क्या है पीएम का कार्यक्रम?

- Install Android App -

पीएम मोदी 9 अक्टूबर की शाम को मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव पहुंचेंगे। उसे देश का पहला 24 घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव घोषित करेंगे।

  • वहीं मेहसाणा में भी 3,900 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • पीएम मोदी 10 अक्टूबर को दोपहर करीब 3:15 बजे अहमदाबाद में शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे।इसके बाद वह शाम 5.30 बजे जामनगर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • 10 अक्टूबर को ही भरूच में रसायन और फार्मास्युटिकल क्षेत्र पर केन्द्रित 8,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • 11 अक्टूबर को पीएम मोदी दोपहर 2:15 पर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • इसके बाद वो मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे, जहां शाम लगभग 5 बजे वे दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वह शाम 6.30 बजे श्री महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही शाम 7.15 बजे उज्जैन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।