सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। श्री रेवा गुर्जर युवा संगठन द्वारा पीथमपुर के धनडगांव में रुपेश बिरला की निर्गम हत्या के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द ही फांसी की सजा हो इसको लेकर संगठन ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन सनावद थाना प्रभारी को सौपा गया। हत्याकांड के मुख्य आरोपी आशिक पटेल सहित छः आरोपियों का फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर जल्द ही आरोपियों को फांसी की सजा हो। क्योंकि रुपेश बिरला को साजिश के तहत अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या कर उसे जमीन में गाड़ दिया गया था जो घोर अपराध की श्रेणी में आता है। इससे गुर्जर समाज को बहुत आहत हुआ है संगठन द्वारा श्री रेवा गुर्जर भवन सनावद से थाने तक रैली निकालकर रुपेश के हत्यारों को फांसी हो के नारों के साथ थाने में थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन अनिल बिरला बाजीराव द्वारा किया गया। जिसमें अध्यक्ष रवि पाटिल कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश बिरला सचिव मुकेश साद, इंदर बिरला, रमेश बिरला, नरेंद्र पटेल, सौभाग पटेल, सुरेंद्र बिरला, पंकज बिरला जय करोड़ा, मुन्ना गुर्जर, विष्णु पटेल, रामलाल चौधरी, संतोष पटेल, सोहन शाह, महेंद्र चौधरी मनोज पटेल, अनिल चौधरी सहित संगठन के सेकडो पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।
ब्रेकिंग