पुलिस जवान से एटीएम पूछना पड़ा मंहगा, थाने में मारपीट कर चालीस हजार रुपये की मांग

मकडाई समाचार हरदा। पुलिस जवान से टम्पर चालक को एटीएम का पता पूछना मंहगा पड़ गया । प्राप्त जानकारी अनुसार हण्डिया थाना अंतर्गत फरियादी श्याम पिता शिवशंकर एवं उनका साथी आसिम पिता रज्जाक खा निवासी रौशनी पट्टाजन जिला खंडवा हण्डिया गांव के पास खड़े एक जवान से एटीएम का पता पूछा और जवान ने बताया कि एटीएम गांव में है कहकर दोनों गांव में गये परन्तु एटीएम नहीं मिला वापस आने पर उसी जवान व्दारा बताया गया कि एटीएम पुलिस थाने में है कहकर थाने में ले जाकर अन्य चार जवानों ने मिलकर फरियादी सहित साथी के साथ मारपीट की गई ।जिसके अंतर्गत एटीएम का पता पूछने पर पुलिस जवान द्वारा मारपीट की गई साथ ही आवेदक से ₹40000 एटीएम से निकाल कर लाने को कहा गया इस संबंध में फरियादी ने पुलिस अधीक्षक हरदा को अपनी शिकायत में बताया कि विगत मध्य रात्रि को हंडिया स्थित थाने के सामने खड़े एक जवान से एटीएम का पता पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि एटीएम गांव में है गांव की ओर गए जब एटीएम नहीं मिला तो लौट रहे थे तो उसी जवान ने कहा कि एटीएम थाने के अंतर्गत है थाने में है वहां से पैसे निकाल लेना ले जाकर थाने में मारपीट की गई और आवेदक से कहा गया कि एटीएम से पैसे निकाल कर लाओ तत्पश्चात एटीएम से फरियादी ने ₹40000 निकाल कर लाया और संबंधित पुलिस जवानों को दिया तत्पश्चात थाने में लाकर में बंद किए गए साथी को छुड़ाया गया पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल हरदा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्रीमती हिमानी मिश्रा को मामले की जांच हेतु कहां गया है साथ ही फरियादी के बयान भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सामने दर्ज कराए गए इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष फरियादी के बयान करवा कर मामले की जांच की जा रही है । थाना प्रभारी सीताराम सरेआम ने बताया कि रात्रि में स्टाफ से जानकारी ली जा रही है तत्पश्चात कुछ कहना संभव होगा ।