आरोपी महिलाओं को देह व्यापार के लिए अश्लील हरकतें और अश्लील बातें करके उनका रेट तय करते थे
वाराणसी। शरहों में कई जगहों पर सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस ने छापा मारकर 15 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को देह व्यापार के लिए उकसाकर ग्राहकों तक भेजते थे। दरअसल, वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट इलाके में आरोपी महिलाओं को देह व्यापार के लिए अश्लील हरकतें और अश्लील बातें करके उनका रेट तय करते थे।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने सादे वेश में छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं तो भाग गईं, लेकिन 15 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसमें कई आरोपी कार और बाइक पर थे। आरोपियों से पूछताछ में कुछ होटलों के नाम भी सामने आए हैं। जिन पर कार्रवाई कर गिरफ्तारी की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों में चंदौली के नई कोट निवासी अनूप सिंह, लौंदा अलीनगर के दिनेश यादव, आलमपुर अलीनगर निवासी पप्पू सोनकर, मिर्जापुर के कोठी लालगंज निवासी सत्यम गिरी, गाजीपुर के मुड़ियार सैदपुर के रहने वाले श्याम सुंदर यादव, नंदगंज के अविनाश यादव, बस्ती के नथना निवासी कृष्ण कुमार शर्मा, आजमगढ़ के अतरौलिया के सौरभ निषाद, आगरा बाह के विक्रमपुर निवासी रवि सिंह हैं।
इसके अलावा बिहार के बक्सर निवासी तारकेश्वर पांड़ेय, वैशाली के हसनपुर निवासी किशन महतो, फाफामउ प्रयागराज निवासी गौतम तिवारी, वाराणसी के त्रिलोचन, गायघाट निवासी रोहित सिंह, हरहुआ के जितेंद्र जायसवाल, मिर्जापुर के लालगंज कोठी के रहने वाले जय गिरी समेत 15 लोग शामिल हैं।