पूरे वार्ड का मिल रहा समर्थन वार्ड वासियों में खुशी का माहौल, जनता ने आशिर्वाद दिया तो वार्ड का चहुमुखी विकास कराने में कोई कसर नही छोड़ेंगे-पुनीत जायसवाल
मकड़ाई समाचार टिमरनी। नगर परिषद टिमरनी वार्ड क्रंमाक 10 से निर्दलीय प्रत्याशी युवा पुनीत जायसवाल को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। युवा पुनीत जायसवाल को जीत दिलाने के लिये युवा, बुजुर्ग महिलाएं सभी प्रचार प्रसार कर रही है। इनके सामने खड़े भाजपा के पार्षद प्रत्याशी फीके नजर आ रहे हैं तो वहीं निर्दलीय अपनी पूरी पुरजोर से ताकत लगा रहे हैं। यहां मुकाबला बहुत ही रोचक है। शनिवार को भी पुनीत के समर्थकों ने घर घर जाकर पुनीत जायसवाल को विजयी बनाने की अपील की।
मकड़ाई समाचार से चर्चा में पुनीत जायसवाल ने कहा वार्डवासियो का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वार्ड के लोगो के कहने पर ही में चुनाव में खड़ा हुआ हूं। और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा इस वार्ड को आदर्श वार्ड बनाकर हर एक मूलभूत सुविधाओं व शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये तत्पर रहूंगा। वही भाजपा से इकबाल खान व कांग्रेस से यूसुफ गोरी चुनाव के मैदान में है।