पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा- कांग्रेस आदिवासियों की हितैषी, सरकार आई तो बनेंगे जाति प्रमाण पत्र
मकड़ाई समाचार जबलपुर। अमर शहीद बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग ग्राउंड से आदिवासियों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि 25 साल के उम्र में शहीद बिरसा मुंडा द्वारा आदिवासियों के हित वो काम किए की आज उन्हें पूरा देश नमन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो आदिवासियों को सबसे ज्यादा महत्वता दी जाएगी। उनके जाति प्रमाण पत्र बनवाने से लेकर उनके अधिकारों को संरक्षित करने तक का काम होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक कौशल्या गोटिया ने पखवाड़े के तहत किए गए विभिन्न आयोजनों की जानकारी दी और उनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों और खिलाड़ियों को मंच से सम्मानित किया।
सरकार बदलती है दलाल नहीं: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए प्रदेश में जब हमारी सरकार थी तब जनपद, जिला परिषद, नगर निगम को शिक्षकों की भर्ती का अधिकार दिया था, ताकि स्थानीय लोगों को नौकरी मिले। उन्हें शिक्षाकर्मियो, गुरुजी की नोकरी भी मिली। मध्य प्रदेश के बाहर रहने वाले व्यक्ति को नौकरी ना मिले इसलिए हमने नियम बनाया था कि मध्य प्रदेश से दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई करने वालों को ही नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासकीय तंत्र में अच्छे लोग भी होते हैं लेकिन अधिकांश में कमीशन बाजी होती है। उसमें जितनी होती है हमने देखी। उन्होंने कहा कि सरकार बदल जाती लेकिन दलाल नहीं बदलते। भोपाल में भी आज यही हालत है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व आदिवासी नेता मौजूद रहे।