पूर्व विधायक आर के दोगने के नेतृत्व में हर हर महादेव कावड़ यात्रा हंडिया से हुई रवाना, यात्रा का पाँचवा वर्ष बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हुए भक्त
हरदा। पूर्व विधायक डॉ. राम किशोर दोगने द्वारा विगत चार वर्षो से क्षेत्र की सुख समृद्धि व विकास हेतु कावड़ यात्रा निकाली जाती रही है । आज संयोग से नागपंचमी भी है। और दिन सोमवार इस सावन माह सातवे सोमवार नाग पंचमी के शुभ अवसर व दुर्लभ संयोग के दिन पाँचवी हर हर महादेव कावड़ यात्रा हँडिया से निकली। आज प्रातः पूर्व विधायक आर के दोगने ने माँ नर्मदा के पावन तट पर स्नान कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक और भक्त गण उपस्थित थे। उसके बाद सभी ने नर्मदा जल लेकर अपने हंडिया से रवाना हुए। यह कावड़ यात्रा दोपहर तक हरदा पहुंचेगी ।
जहा गुप्तेश्वर मंदिर मे भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ा कर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।