ब्रेकिंग
हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे

पेंशनर्स समस्या निराकरण एसोसियेशन ने पेंशनर्स की पूर्व से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना, सौपा ज्ञापन

मकड़ाई समाचार खंडवा
पेंशनर्स समस्या निराकरण एसोसिएशन मध्यप्रदेश मुख्यालय खंडवा द्वारा एक दिवसीय धरना आंदोलन जिला मुख्यालय खंडवा पर सुबह 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक दिया गया तद्पशचात धरना स्थल से रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय मे श्री वास्कले नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से पेंशनरो की पांच ज्वलंत समस्याओ का निराकरण करने की मांग की गई है।

यह है मांगे

म.प्र. के पेंशनरो को भी केन्द्र सरकार के समान 31% मंहगाई राहत शीध्र प्रदाय की जावे.

छटवे वेतनमान का 32 माह का एरियर्स मय मंहगाई भत्ते के शीध्र भुगतान किया जावे.

- Install Android App -

सातवे वेतनमान के 27 माह के एरियर्स का भुगतान मय मंहगाई राहत के शीध्र किया जावे.

धारा 49 को अविलंब हटाने की कार्यवाही की जावे.

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शीध्र लागु की जावे.
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि यदि 31% मंहगाई राहत प्रदाय करने के आदेश दि0 16/12/2021 तक जारी नहीं किये गये तो पेंशनर्स डे के दिवस 17/12/2021 से पेंशनर्स जिला मुख्यालय खंडवा पर अनिशचित कालीन भुख हडताल पर बैठेगे।
धरने मे अनेक पेंशनर्स शामिल हुए .धरना आंदोलन का समर्थन करने विशेष रुप से हरदा जिले से पधारे आर.बी.सगर मिडीया प्रभारी/संभागीय अध्यक्ष एवं डी.सी.सोनी हरदा का सरहानीय सहयोग रहा। . साथ ही पेंशनर एसोसिएशन के पंधाना तहसील जिला खंडवा के अध्यक्ष जुमा खान एवं पेंशनर रुपचंद मोरे द्वारा उपस्तिथ रहकर धरना आंदोलन को समर्थन दिया गया एवं सिंगोट से पधारे अध्यक्ष बी.एल.फुलपगारे जी का समर्थन भी धरना आंदोलन मे शामिल रहे. बाहर के जिलो व तहसीलो व ब्लाको से पधारे व अन्य पेंशनर एसोसिएशन के पधारे सदस्यो का आभार रमेशचन्द्र मुजमेर द्वारा प्रकट किया गया.।

सभी पेंशनर साथियो द्वारा धरना आंदोलन मे उपस्तिथ होकर धरना आंदोलन को सफल बनाने हेतु हरिभाऊ मेटकर प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद दिया गया। साथ ही मिडीया द्वारा धरना आंदोलन की न्युज कवरेज करने के लिये एवं पेंशनरो के समाचार को प्रमुखता से उठाने के लिए पत्रकारो एवं मिडीया का आभार व धन्यवाद प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती कमला ठाकुर द्वारा दिया गया.।