ब्रेकिंग
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में छाया घना कोहरा!  जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast

प्यार चढ़ा परवान : दो सगी बहनों को हुआ एक दूसरे से प्यार, कहा मर जाएंगे पर जुदा नही होगे।

बिहार के सिवान जिले की रहने वाली दो बहनों को प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। तीन साल से दोनों साथ रह रही थीं, जब घरवालों को पता चला तो हंगामा मच गया और बात सिवान से पटना पहुंच गई। जानें फिर क्या हुआ –

पटना में दो मौसेरी बहनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया है। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों बहने शादी कर ली। अब वह दोनों आजीवन एक साथ रहना चाहती है। सीवान की रहने वाली रोशनी खातून (21) और तराना खातून (18) पटना में एक साथ एक कमरे में पति-पत्नी की तरह रहती है। शादी के बाद दोनों के परिवार वाले परेशान हैं। वे इस रिश्ते के खिलाफ है। परिजनों के समझाने के बाद भी रोशनी और तराना पति-पत्नी के रिश्ते में ही रहना चाहती है। दोनों का कहना है कि जब दोनों का धर्म एक है। आपस में रिश्तेदार हैं तो फिर क्या दिक्कत है। युवतियों का कहना है कि दोनों ने शादी कर ली है। इसलिए अब एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते। दरअसल, ये पूरा मामला सीवान का है, लेकिन अब दोनों बहनें भागकर पटना में रह रही हैं। परिजनों के आपत्ति के बाद दोनों ने पटना के एसएसपी को एक आवेदन देकर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

महिला थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा –

यह समलैंगिक जोड़ा सोमवार को पटना के महिला थाने पहुंच गए और पुलिस को आवेदन देकर इस बात की जानकारी दी कि पिछले 3 सालों से एक साथ रह रहे हैं। दोनों ने अपने परिजनों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी मिलने के बाद महिला थाने में उनके परिजन भी पहुंच गए, लेकिन दोनों बहनें घर जाने के लिए तैयार नहीं थीं। दोनों थाने में ही एक-दूसरे से लिपट गईं। इस दौरान खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। फिर महिला थाने की पुलिस उन्हें काउंसिलिंग के लिए लेकर कमरे के अंदर ले गए, फिर भी दोनों घर वापस जाने को तैयार नहीं हुई। 

परिजनों से है खतरा –

- Install Android App -

आवेदन में दोनों बहनों ने लिखा है कि हम दोनों वयस्क हैं। हमारा परिवार समलैंगिकता का विरोधी है। हम दोनों अपनी मर्जी से बिना दबाव के अपना-अपना घर छोड़कर पत्नी-पति की तरह रह रहे हैं।अगर मेरे परिजन किसी तरह की शिकायत हम दोनों के खिलाफ करते हैं तो संज्ञान नहीं लिया जाए। हम दोनों के ऊपर हमला होता है या किसी तरह की घटना होती है तो हमारे माता-पिता इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

पटना में रेंट पर रहती हैं दोनों बहनें –

दोनों बहने घर से अलग पटना में रेंट पर रह रही हैं। महिला थाने के दरोगा रामानुज ने बताया कि रोशनी और तराना की लिखित शिकायत के बाद उनके परिजनों को थाने बुलाया गया। दोनों की काउंसिलिंग हुई, लेकिन वो घर जाने के लिए तैयार नहीं थी। बालिग होने का हवाला दे रही थीं। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। परिजन भी घर लौट गए। रोशनी खातून सीवान के अहमद थाना एचएच नगर की रहने वाली हैं। उसके पिता का नाम खुर्शीद अहमद है। जबकि उसकी दोस्त तराना थाना तरवार की रहने वाली है। उसके पिता का नाम मंजूर आलम है। बहरहाल, दोनों घर से भागकर पटना में रह रही हैं।

सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट लगा चुकी है रोक –

ये मामला तब सामने आया, जब पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट का मानना था कि कोर्ट स्पेशल मैरिज एक्ट में बदलाव नहीं कर सकता। कोर्ट सिर्फ कानून की व्याख्या कर उसे लागू करा सकता है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट के प्रावधानों में बदलाव की जरूरत है या नहीं, यह तय करना संसद का काम है।

 

खबर साभार: nationexpress.live