ब्रेकिंग
बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अबगांवखुर्द की पेयजल योजना का किया निरीक्षण

ठेकेदार को कार्य की गति बढ़ाने की सख्त हिदायत दी
मकड़ाई समाचार हरदा।
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को ग्राम अबगांवखुर्द पहुँच कर जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेय जल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कार्य की प्रगति ठीक न पाये जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को 15 जनवरी तक पेयजल योजनाओं के कार्य में गति लाकर योजना को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने उपस्थित ठेकेदार से कहा कि कार्य की गति बढ़ायें अन्यथा उसे ब्लेक लिस्टेड किया जाएगा और पेय जल योजना का कार्य अन्य किसी ठेकेदार को सौंपा जाएगा। ग्रामीणों ने गांव में गंदा पेयजल प्रदाय किये जाने की शिकायत भी प्रभारी मंत्री श्री सिलावट से की। ग्रामीणों ने गांव में नाली निर्माण का कार्य भी गुणवत्तापूर्ण न होने तथा कार्य बहुत धीमी गति से चलने की शिकायत प्रभारी मंत्री श्री सिलावट से की, जिस पर उन्होने एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल को इसकी विस्तार से जाँच करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संजय शुक्ला से दूरभाष पर बात कर हरदा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के रिक्त पद की पूर्ति शीघ्रता से करने के लिये कहा ताकि जिले में जल जीवन मिशन के कार्यो की गति बढ़ सके और ग्रामीणों को नल से जल की सुविधा शीघ्रता से मिल सके।

- Install Android App -

प्रधानमंत्री आवास भी देखे
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अबगांवखुर्द में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 हितग्राहियों के आवास देखे। हितग्राही अमीन शाह ने बताया कि उसे इस योजना के तहत 1.20 लाख रूपये की अनुदान राशि मिल गई है, जिससे वह पक्का मकान बना रहा है। अमीन शाह ने बताया कि उसे उचित मूल्य की दुकान से गेहूँ व चावल भी नियमित रूप से हर माह मिल रहा है।