ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

फटाका ब्लास्ट में बेटे की मौत को बीते 3 साल ,आदेश को भी गुज़रा डेढ़ साल न मिला मुआवजा न मिला इंसाफ , भटक रहा बुजुर्ग पिता !

मृतक बेटा नरेंद्र

हरदा । सिराली गोमगांव निवासी सूरज मर्सकोले के बेटे नरेंद्र मर्सकोले 22, जो फटाका फैक्ट्री पिपलपानी में काम करते थे। ब्लास्ट के दौरान नरेंद्र की मृत्यु 8 दिसंबर 2009 को होने के बाद आयुक्त प्रतिकार अधिनियमश्रम न्यायालय होशंगाबाद द्वारा मुआवजा मिलने का अनुमोदन होने के बाद भी कोई राशि न मिली।

बुजुर्ग पिता ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया कि तीन कलेक्टर आ गए हरदा और दो कलेक्टर आकर चले गए लेकिन मुझे न्याय नही मिला।  सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने दबाव बनवाकर शिकायत उठवा ली। उन्होंने कहा की जिला जनसुनवाई में पहले भी कही बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। कलेक्टर कार्यालय में भी बुजुर्ग पिता ने 11 अप्रैल 2023 को आवेदन दिया। पर सुनवाई न हुई।

इधर कलेक्टर हरदा ने मकड़ाई एक्सप्रेस को आदेश की कॉपी कार्यालय पहुंचने एवं प्रकरण को दिखवाने की बात कही।

- Install Android App -

क्या है आवेदन –

क्या है शिकायत आवेदन।

:

प्रति
कलेक्टर महोदय,
जिला – हरदा

विषय: फेक्टरी में हादसा होने के उपरांत मुआवजा राशि प्राप्त करने विषयक |

विषयांतर्गत निवेदन है कि मैं आवेदक सूरज मर्सकोले ग्राम- गोमगांव तह सिराली का निवासी हूँ। मेरे पुत्र नरेन्द्र मर्सकोले फटाका फैक्टरी पिपलपानी में कार्य करता था. जिसकी उम्र 22 वर्ष थी। फैक्ट्री में 08.12.2019 को हुये ब्लास्ट में मेरे बेटे की मृत्यु हो गई थी। उसका मुआवजा मुझे मिलना था। इसका अनुमोदन न्यायालय आयुक्त प्रतिकार अधिनियम श्रम न्यायालय होशंगाबाद म.प्र. द्वारा हो गया मुझे अभी तक कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है।

मेरे द्वारा कलेक्टर कार्यालय में भी इस संबंध में आवेदन किया जा है। परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

महोदय जी से निवेदन है कि उचित कार्यवाही की जाकर का निराकरण कराने का कष्ट करें।

दिनांक – 11.04.2023

हस्ताक्षर आवेदक सूरज मर्सकोले मोबाईल नं. – 9928006131 ग्राम- गोमगॉव तह – सिराली जिला-हरदा।
*।

क्या कहते हैं जिला कलेक्टर –

आदेश की कापी आप मेरे कार्यालय भिजवा दें । मैं प्रकरण को दिखवाता हूँ ।
– ऋषि गर्ग कलेक्टर हरदा*