ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

फिनाइल फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड मामले में संचालक पर एफआईआर दर्ज, इस लापरवाही के लिए हुई कार्रवाई

रायपुर। राजधानी के कोटा इलाके की फिनाइल फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड मामले में फैक्ट्री संचालक राकेश आसरा के खिलाफ ज्वलनशील पदार्थो के रखरखाव में लापरवाही करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। रायपुर, दुर्ग समेत निजी कंपनी की करीब 15 से ज्यादा दमकल की वाहनों ने करीब 10 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आधी रात में आग पर काबू पाया। फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयावह थी कि लपटें आसपास के घरों को भी चपेट में ले लेती, लेकिन राहत कर्मियों ने की फैक्ट्री को जेसीबी से ढहा दिया। आगजनी की यह पूरा घटना सरस्वती नगर थाना इलाके का है।

रहवासी इलाके में फिनाइल फैक्ट्री, उठे आग के गोले मचा हड़कंप

रायपुर शहर के कोटा इलाके में रात आठ बजे फिनाइल फैक्ट्री में आग लग गई और आग के गोले निकलने लगे। रहवासी इलाके में हुई इस आगजनी की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। लोग सहमे हुए घर से बाहर सड़क पर निकल गए। घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा स्टेडियम रेलवे ट्रैक के पास की है। आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई। मौके पर 15 दमकल वाहन पहुंचे। देर रात तक आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत चलती रही। हालांकि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ।

- Install Android App -

आसपास के मकान भी आए चपेट में

पुलिस ने बताया कि आग करीब 100 मीटर के दायरे में फैली थी। आग बुझाने में भी दिक्कत हो रही थी। रात होने के कारण आग ने किन-किन जगहों को अपनी चपेट में लिया, इस बात का अंदाजा दमकल कर्मियों और पुलिस को नहीं हो पा रहा था।

थाना प्रभारी अमित तिवारी के मुताबिक जिस फिनाइल फैक्ट्री में आग लगी, वह पिछले कई महीनों से बंद है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम तत्काल पहुंच गई। आग से कितने का नुकसान हुआ है, इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। फायर ब्रिगेड टीम के मौके पर पहुंचते ही आसपास के रहवासियों को घटनास्थल से दूर किया गया। आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को मशक्कत करनी पड़ी।