ब्रेकिंग
चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई ।

फौजी की शहादत के 8 वे दिन पत्नि ने दिया बेटे को जन्म,दादा बोले पोते को भी बनाउंगा फौजी

मकड़ाई समाचार हरियाणा। राष्ट्रप्रेम में त्याग और बलिदान की मिसाल सिर्फ एक फौजी और उसका परिवार ही दे सकता है। अजीब दास्तां हरियाणा के चरखी दादरी से सामने आई है। यहां एक जवान की शहादत के सात दिन बाद उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद पोते को देख शहीद जवान के पिता ने कहा कि पोते को भी फौजी बनाऊंगा। बीते दिनों सिक्किम में हुए भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे। इसमें चखरी दादरी के गांव झोझू कलां के रहने वाले अरविंद सांगवान भी थे। अरविंद सांगवान की शहादत की खबर सुन पूरा गांव रोया था। अभी अरविंद का क्रियाक्रम भी संपन्न नहीं हुआ था कि अरविंद की पत्नी मां बनी। अरविंद की पत्नी ने पति के शहादत के 8वें दिन बेटे को जन्म दिया। परिवार में एक बेटे के जन्म से दूसरे बेटे के जाने का गम थोड़ा कम तो हुआ लेकिन शहीद जवान की पत्नी और उनकी मां के आंखों में आंसु अभी भी थे। इस बीच परिवार के मुखिया और शहीद जवान अरविंद के पिता राजेंद्र सांगवान ने पोते के जन्म के बाद कहा कि पोते को भी फौजी बनाऊंगा।फौजी की पत्नी पिंकी सांगवान ने बेटे को जन्म दिया है। पिंकी हरियाणा पुलिस में हवलदार है।