हरदा। उप अधीक्षक, जिला जेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देश अनुसार जेलों पर बंदियों एवं उनके परिजनों में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से बंदियों की मुलाकात पर लगाये गए प्रतिबंध को 31 जुलाई 2020 तक के लिए बढ़ाया गया है। बंदी के परिजन पूर्व निर्देशानुसार इन्कोमिंग टेलीफोन क्रमांक 9425692575 एवं क्रमांक 9425661168 पर अवकाश दिवस को छोड़कर सप्ताह में 2 दिन पांच-पांच मिनिट बात कर सकते है।
ब्रेकिंग