ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

बड़ी खबर : मकान के अंदर मृत अवस्था में मिली 5 सदस्यों की लाश, कर्ज से परेशान था मुखिया, मौत से पहले बनाया था विडियो

कर्नाटक के तुमकुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर के अंदर से बरामद हुए हैं। पति-पत्नी के शव फंदे से लटके मिले. तो वहीं, उनके तीन बच्चे बेड पर मृत मिले।
मरने से पहले परिवार के मुखिया ने वीडियो भी बनाया था। जिसमें उसने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ।

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात 7 बजकर 30 मिनट की है. मरने वालों की पहचान गरनेब साब (33), उसकी पत्नी सुमैय्या (30) साल, बच्चे हजिरा (14), मोहम्मद सुबान (10) और मोहम्मद मुनीर (8) के रूप में हुई है. घटना का पता तब चला जब गरनेब साब ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला.

- Install Android App -

वीडियो में गरनेब ने कहा कि वह इन दिनों आर्थिक तंगी से झूझ रहा है. उसकी कबाब की दुकान है, जिससे घर का खर्च चलता है. लेकिन वो भी घाटे में चल रही है. इसके साथ ही कहा कि कलंदर नामक शख्स उसे और उसके परिवार को परेशान करता है. वह आए दिन उन्हें गालियां देता और धमकियां भी देता है. बस इसी बात से वो लोग परेशान हैं और जीना नहीं चाहते. शख्स ने राज्य के गृह मंत्री डॉक्टर जी परमेश्वर से न्याय की मांग करते हुए कहा कि आरोपी कलंदर पर कार्रवाई की जाए.

गरनेब का वीडियो कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. फिर पाया कि घर में पूरा परिवार मृत पड़ा है. गरनेब और उसकी पत्नी के शव फंदे से लटके हुए थे. जबकि, बच्चों के शव बेड पर पड़े थे. पुलिस ने शुरुआती जांच में माना कि हो सकता है गरनेब ने पहले बच्चों को जहर दिया हो फिर दंपति ने सुसाइड कर लिया. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है. उधर, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि परिवार इस तरह का कदम भी उठाएगा।

खबर स्त्रोत्र@आज तक