बड़ी दुखद दर्दनाक घटना: अनियंत्रित ट्रक ने ले ली 10 लोगो की जान, 27 अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी मौत की जंग, देखे वीडियो फोटो
सेधवा: मध्यप्रदेश महाराष्ट्र की सीमा से 10 किमी दूर पलासनेर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित ट्रक (ट्राला) ने एक मारुति कार, बस, ट्रक, पिकअप और आइसर सहित 6 से 8 बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्राला ढाबे में जा घुसा। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं 27 से अधिक लोग घायल है। मौके पर महाराष्ट्र के धुलिया, शिरपुर से पुलिस बल पहुंचा है।
वाहनों में दबे घायलों को निकाल कर एंबुलेंस की मदद से महाराष्ट्र के अस्पताल में भेजा गया।, धुले मुंबई-आगरा मार्ग पर पलासनेर गांव के पास सुबह करीब 10.30 बजे ये हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ढलान पर अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। इससे ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और सामने चल रहे वाहनों को टक्कर मारते हुए एक होटल में जा घुसा।