मकड़ाई समाचार राजस्थान |प्रदेश में बदमाशों को पुलिस का कोई डर नही हैं। पिछले माह में दर्जनों एटीएम उखाड़ ले गए। अंदाजा ये लगाया जाता है कि रात में किसी वाहन पिकअप आदि में रस्सी बांधकर एटीएम को उखाड़ लिया जाता है। दर्जनों इस प्रकार की घटना की शिकायतें मिल रही है।राजस्थान में एटीएम पर बदमाशो की नजर बनी रहती है।अभी कुछ दिन पूर्व बदमाश भरतपुर से 18 लाख रुपये सहित एटीम उखाड़ ले गए थे।विगत रात्रि माधोपुर से एसबीआई का एटीएम उखाड़ ले गए। सवेरे जब लोग रुपये निकासी के लिए पहुंचे तो एटीएम नदारद पाया गया। बैंक प्रबंधक व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। बैंक अधिकरियो ने बताया कि एटीएम करीब रात 2 बजे उखाड़ा गया होगा उसमें करीब 12 लाख रुपये का कैश था।
ब्रेकिंग