ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री स्कूल के प्रधान पाठक ने खेल मैदान के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा आवेदन ! पेट्रोल पंप पर छात्र से मारपीट, मोबाइल और चाबी छीनने का मामला दर्ज ! धरने के बाद मामला केस दर्ज पुलिस ने आन लाइन सेक्स रेकेट का भंडाफोड किया !  फोटो दिखाकर एडवांस रुपया लेते कार लड़की पहुंच जाती भिंड में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रधान आरक्षक सस्पेंड कार हादसा: लापता SI मदनलाल निनामा का शव नदी में तैरता मिला, लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश जारी बुरहानपुर में बवाल: गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, अचानक शुरू हुआ पथराव कैबिनेट विस्तार की आहट: सीएम ने मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट इस योजना से मालामाल होंगी बेटियां! शादी के लिए सरकार देती है एक लाख रुपये नेपाल संसद पर हमला: हिंसा में 18 की मौत, 170 घायल, सेना तैनात दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना रुटों पर दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत

‘बहुत सी लड़कियों को इंटरनेशनल बना दिया, मैं तुम्हें भी बना दूंगा, मेरे साथ 2 साल Sex करना होगा’ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव के खिलाफ FIR दर्ज

ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव की महिला के साथ अश्लील तस्वीरें वायरल होने के बाद अब एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। एक महिला खिलाड़ी ने गंभीर आरोप लगाया है। ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश और धमकाने का केस दर्ज किया है। महिला खिलाड़ी का आरोप है कि यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि बहुत सी लड़कियाें को इंटरनेशनल बना दिया है। मैं तुम्हे भी इंटरनेशनल बना दूंगा। तुम्हे मेरे साथ दो साल शारीरिक संबंध बनाने होंगे। विरोध करने पर जबरदस्ती शुरू कर दी। मेरी जर्सी में हाथ डाल दिया। खीचंतान के दौरान जर्सी फट गई। किसी तरह खुद को उसके चंगुल से छुड़ाया। बचने के लिए पिता के उम्र के होने की दुहाई दी। इस पर आनंदेश्वर ने धमकी दी कि अभी तुम मेरी ताकत नहीं जानती हो। तुम्हारा सारा खेल कैरियर बर्बाद कर दूंगा। तुम कहीं से खेल नहीं पाओगी।

बरेली की रहने वाली एसएसबी तैनात महिला सिपाही ने राजस्थान के भिवाड़ी महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया कि लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में विशेष प्रशिक्षण शिविर केदौरान उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर कैरियर खराब करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर राजस्थान के भिवाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वारदात स्थल लखनऊ के हजरतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम का होने के कारण मुकदमा स्थानांतरित कर दिया गया है।

- Install Android App -

हैंडबाल की राष्ट्रीय स्तर की महिला ने बताई आपबीती

हैंडबाल की राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी 2017 से सशस्त्र सीमा बल में सिपाही के पद पर तैनात है। वर्तमान समय में वह अपनी बहन के घर अलवर में रहती है। महिला के मुताबिक आनंदेश्वर पांडेय लखनऊ के निरालानगर के रहने वाले है। वह उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ सचिव है। आरोप है कि हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 50 राष्ट्रीय महिला हैंडबाल चैम्पियन 29 मार्च से 3 अप्रैल तक हैदराबाद में आयोजित की गई थी। महिला खिलाड़ी के मुताबिक इसके लिए 12 मार्च को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंची थी। वहीं पर आनंदेश्वर पांडेय से मुलाकात हुई।

 

दरवाजा बंद कर किया दुष्कर्म का प्रयास

महिला खिलाड़ी का आरोप है कि आनंदेश्वर से मुलाकात होने के दौरान औपचारिक बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि उसके कोच ने चयन न करने के लिए मना किया है। मैं सब देख लूंगा। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर दिया। कहा बात कर लिया करो। इसके बाद महिला खिलाड़ी का चयन प्रशिक्षण कैंप में कर दिया गया। जिसका धन्यवाद खिलाड़ी ने आनंदेश्वर को व्हाट्सएप पर दिया। प्रशिक्षण पूरा किया। उनसे बाचतीत भी होने लगी थी। महिला खिलाड़ी के मुताबिक अंतिम चयन के समय 26 मार्च को होना था। उसी दिन कोच ने कहा कि आनंदेश्वर पांडैय के आफिस जाकर मिल लो। उनके कहने पर खिलाड़ी कार्यालय पहुंची। आनंदेश्वर मौजूद थे। उन्होंने सामने वाले भवन में बुलाया। जहां वह खुद रहते थे। जब वह अंदर गई तो वहां शराब की बोतलें टेबल पर रखी थी। वापस जाने केलिए मुड़ी तो पीछे आनंदेश्वर आ गए। उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया। दुष्कर्म का प्रयास किया।

राजस्थान के भिवाड़ी में दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज

पीड़िता की तहरीर पर राजस्थान के भिवाड़ी महिला थाने में दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष सीमा सिनसिनवार के मुताबिक पीड़िता ने तहरीर दी। जिसके आधार पर 28 अगस्त को मुकदमा शून्य पर दर्ज कर लिया गया है। वारदात स्थल लखनऊ के हजरतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम है। इस लिए मामले को तत्काल लखनऊ के हजरतगंज थाने स्थानांतरित कर दिया गया है। अब इस मामले की जांच हजरतगंज पुलिस करेगी।

बता दें कि यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय का सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक स्थिति वाला फोटो वायरल हो गया है। इसके बाद मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव से आख्या मांगी है। इसकी एक कॉपी जिलाधिकारी लखनऊ को भी प्रेषित की गई है। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी ने बताया कि आनंदेश्वर पांडेय को पत्र भेजकर जवाब मांगा गया है।