ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

बालागांव बालेश्वर धाम बना त्रिवेणी संगम दिन में चल रही श्रीमद्भागवत पुराण रात्रि में हो रही रामलीला की शानदार प्रस्तुति

रामलीला के समापन अवसर पर शिवशक्ति रामलीला मंडल को शिवमहापुराण के आयोजक राजू नर्मदा प्रसाद गोस्वामी ने 11000 हजार एवं जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा द्वारा 11000 हजार की राशि का दिया दान –

मदन गौर की कलम से✍🏻
हरदा : जिस ग्राम में प्रभु की कृपादृष्टि और प्रभुता होती है उसी गांव में ऐसे धार्मिक आयोजनों का संगम होते हैं बाला गांव बालेश्वर धाम की धरा पर शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय शिवमहापुराण चल रही है और रात्रि में रामलीला का मंचन यह धार्मिक ग्राम त्रिवेणी संगम बना आयोजक राजू गोस्वामी ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पिताजी विगत चालीस वर्षों से लगातार भगवान भोलेनाथ शंभू की पूजा अर्चना कर रहे हैं।

पिताजी द्वारा यह संकल्प लिया था कि में इस मंदिर प्रांगण में शिवमहापुराण का आयोजन करा कर विशाल भंडारा दूंगा पूर्वजों के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से हमारे गोस्वामी परिवार का एक संकल्प पूरा हुआ इसी श्रृंखला में नव दिवसीय शिवमहापुराण आयोजन के आठवें दिवस की कथा दौरान व्यास पीठ पर विराजमान पंडित राजेश जी महाराज सिंगाजी धाम बीड़ वालों के मुखारविंद से उनकी मधुर वाणी से ओतप्रोत होकर देवतुल्य जनता जनार्दन कथा श्रवण कर श्रोतागण श्रद्धालु शिव महापुराण में लगे रहे ।

- Install Android App -

रामनाम का गोता शिव कथा का रसास्वादन कर रहै है अगर जनमानस एक घड़ी आधी घड़ी भी रत्ती भर भगवान के नाम जाप कर हमारे जीवन के मानसिक पटल पर उतार लेवे तो रामराज्य आने में विलंब नहीं होगा और आपका ग्राम ही चारों धाम बन जाऐगा

संगीतमयी प्रस्तुति के बीच तीन घंटे में एक खेल का हो रहा मंचन –
आज के कंम्पयूटर एंनड्रायिड मोबाइल भरे जमाने इस भागदौड़ भरी जिन्दगी मै आदमी को पल भर की फुरसत नहीं रहती ऐसी कसमकस भरी जिंदगी मै टाईम निकाल कर धार्मिक आयोजनों को समय देना बडी बात है

मर्यादा पुरुषोत्तम राम सदियों से आदर्श जीवन और सहिष्णु समाज की प्रेरणा रहे हैं। साधु-संत उनके गुणों का बखान करते आए हैं। दुनियाभर में रामलीला का मंचन जनमानस के बीच इन्हीं गाथाओं का दृश्य आख्यान है। इसी उद्देश्य के साथ उत्साहित होकर शिवशक्ति नवयुवक रामलीला बालागांव को जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, 11000 हजार रूपए एवं शिवमहापुराण के आयोजक राजू जी गोस्वामी, द्वारा भी 11000 हजार रूपए की राशि का दिया दान बालागांव ग्राम के कलाकारों आदर्श शिवशक्ति रामलीला मंडल के तत्वावधान मै रामलीला की संगीतमयी प्रस्तुति से सांस्कृतिक विरासत में योगदान देने का प्रयास किया। जा रहा