बिग न्यूज टिमरनी सिराली : विधायक संजय शाह के बंगले का आज 5 नंवबर को होगा घेराव, भाजपा नेताओं ने करणी सैनिकों से की थी अभद्रता
हरदा। 8 जनवरी जन आंदोलन भोपाल में मौजूदा सरकार के द्वारा मांगे पूरी करने का लिखित आश्वासन देने के बाद अभी तक पूर्ण नहीं की गई थी। जिसको लेकर विश्वासघात बीजेपी सरकार के टिमरनी_विधानसभा मे, विधायक जी के विरोध के दौरान करणी_सेना_परिवार तह. सिराली के ग्राम लोलांगरा मे बीजेपी कार्यकताओ द्वारा करणी सैनिको के साथ झूमा झटकी व अभद्रता की गई । जिसके कारण करणी सेना में आक्रोश है। उसी के विरोध में रविवार सुबह टिमरनी सिराली विधायक संजय शाह के बंगले का करणी सेना परिवार घेराव करेगी।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत ने कहा ग्रामीणों की और भी समस्या व व अन्य कार्य को लेकर करणी सेना ने अपनी बात शांतिपूर्ण रखना चाह रहे थे। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्ती झूमा झटकी की गई।
उन्होंने कहा की पांच नंवबर को सुबह 9 बजे विधायक के वंगले का घेराव होगा जिसमे पुरे जिले के करणी सैनिक उपस्थित रहेंगे।