ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

बीएसएफ में चयन के बाद ट्रेनिंग करके लौटी गांव की बेटी, घोड़े पर बैठाकर निकाला जुलूस

मकड़ाई समाचार राजगढ़। एक छोटे से गांव की गरीब परिवार की एक युवति का चयन बीएसएफ में होने के बाद वह ट्रेनिंग पूरी करते हुए जब अपने गांव लौटी तो ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उसका स्वागत किया। इतना ही नहीं घो़डे पर बैठाकर बकायदा उसका जूलूस निकाला गया। यह स्वागत पाकर युवति भी अभी भूत हो गई। अब वह सशस्त्र सीमा बल की ट्रेनिंग लेने के लिए फिर से अलवर जा चुकी है।

जानकारी के मुताबिक बो़डा थाने केे गांव पीपल्या रसो़डा में देवचंद भिलाला निवास करते हैं। वह खेती काम करता है व वहीं पर उनकी बालिका संध्या उनके साथ रह रही थी। उसने गांव में परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के चलते सेना में जाने का मन बनाया। इसके लिए गांव से ही दौ़ड की शुरूआत करते हुए तैयारी शुरू की। लंबी मशक्कत के बाद पिछले दिनों तीसरी बार में संध्या का चयन सशस्त्र सीमा बल के लिए हो गया था। चयन के बाद वह 08 माह से राजस्थान के अलवर में ट्रेनिंग कर रही थी। ट्रेनिंग करने के बाद जब गांव लौटी तो उसका गर्म जोशी से स्वागत किया। घो़डे पर बैठाकर गांव में उसका जुलूस निकाला गया। अब वह कुछ दिन गांव में रूकने के बाद वापस राजस्थान के लिए जा चुकी है। उनकी पोस्टिंग मूल रूप से उप्र के सिद्धार्थनगर है। वहां प्रशिक्षण के बाद मार्च में ज्वाइनिंग लेंगी।

गांव से की थी दौ़डने की शुरूआत

- Install Android App -

संध्या के परिजनों की मानें तो वह शुरूआत में गांव में ही रहकर दौ़डती थी। सुबह-सुबह गांव कीतंग गलियों से होकर खुले मैदान में दौ़ड लगाने जाती थी। संध्या ने अपनी दिनचर्या में इसको शामिल कर लिया था। लगातार दौ़डते हुए उसने यह की तैयारी की। इसके पहले वह कई बार असफल हुई थी, लेकिन बाद में उसका चयन हो गया। चयन के बाद से 08 माह की ट्रेनिंग वह कर राजस्थान में कर रही थी। अब ज्वाइनिंग ले ली है।

गांव के युवकों को देखकर ली प्रेरणा, हुआ चयन

संध्या ने बताया कि वह तीन बहनें व दो भाई हैं। दोनों बहनों से छोटी व भाईयों से ब़डी है। 2013 में गांव के दो युवकों का चयन सेना के लिए हुआ था। उन्हें देखकर ही देश सेवा में जाने की प्रेरणा ली थी। इसके बाद दो साल इंदौर में रहकर तैयारी की। एक साल पचोर में तैयारी की। फिर दो साल गांव में रहकर एक स्कूल में प़ढाते हुए तैयारी जारी रखी। इसके बाद उनका चयन हो गया। उनके पिता मूल रूप से किसान हैं व खेती का कार्य करते हैं।