सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। ग्राम पंचायत बेड़िया उपसरपंच का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वाह एसडीओ राजेश ठाकुर द्वारा उपसरपंच का निर्वाचन कराया गया। उपसरपंच के मतदान मे दो पंचों ने फार्म डाला गया। जिसमे बेणीराम भाईडिया व ऋषिराज पटल्या थे। उपसरपंच मतदान के लिए कुल 20 पंच व एक सरपंच ने अपना मत डाला गया। दोनो उम्मीदवारों में काटे की टक्कर रही। जिसमे बेणीराम भाईडिया को कुल 11 मत प्राप्त हुई। वही ऋषिराज पटल्या को 10 मत मिले। जिसमे बेणीराम भाईडिया एक वोट से विजयी हुए। पीठासीन अधिकारी राजेश ठाकुर द्वारा निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया।
नव निर्वाचित उपसरपंच बेणीराम भाईडिया को ग्राम पंचायत बेड़िया के नवनिर्वाचित सरपंच चन्द्रपालसिह सोहनेर, गोविंद बिरला, सदाशिव चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव, बलिराम पटेल, बेणीराम पटल्या, ओमप्रकाश राठौड़, चांदनी चौक मित्र मंडल के धरम बिरला, पंकज पटल्या, कमल पटवारिया, रामदास पटल्या, अशोक भाईडिया, मिलन भाय, कुणाल पटेल, श्याम पटेल, रमन धोंगड़िया, अखिलेश नामदेव आदि ने स्वागत कर मिठाई खिलाकर बधाइयां सहित शुभकामनाएं दी गई।