ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश

बेड़िया में 10, दाभड़ 7, बाल्या 7, नलवट 4, अम्बा 7, अतरसुम्बा 3 व बागदा बुजुर्ग में 2 सरपंच का हुआ नामांकन दाखिल 

सात पंचायतों में कुल 40 सरपंच उम्मीदवार है मैदान में  

- Install Android App -

सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन चुनाव को लेकर सरपंच व पंच सहित सात पंचायतों के नामांकन फार्म बेड़िया केंद्र पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार वर्मा द्वारा जमा किए गए। अंतिम दिन सोमवार को उम्मीदवारो द्वारा नामंकन फार्म जमा करने पहुचे। निर्वाचन दल के मास्टर ट्रेनर एनएस वर्मा, संतोष सेन व विमल दोगाया ने बताया कि बेड़िया केंद्र पर सात पंचायतों के कुल 40 सरपंच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए है। बेड़िया पंचायत में 10 सरपंच पद उम्मीदवार के लिए कड़वाजी भाईराम गुर्जर, देवराम हीरालाल कर्मा, चंद्रपालसिंह नैनसिंह, राकेश छोटेलाल वर्मा व शाकिर शेरू खान, मंगतूजी सडूजी, मुन्नवर नूर मोहम्मद, जयराम पेमाजी, गफ्फार शेख हबीब, ओमप्रकाश लक्ष्मण पटेल व 50 पंच मैदान में उतरे है। वही नगर में 6094 वोटर है। अम्बा पंचायत में 7 सरपंच पद के लिए कांता बाई सुरेंद्र, कृष्णा बाई नारायण, महेन्द्र कुँवर बाई पति अमरसिंह व कबली बाई रामलाल, धमली बाई बिशनसिंग, आकृतिसिह शैलेंद्रसिंह, पंच 15 व 2269 वोटर है। अतरसुम्बा में 3 सरपंच उम्मीदवार सलिता बाई गप्पू, राधा पति पदम व मोनू कैलाश पवाँर, पंच 7 व 2535 वोटर है। बागदा बुजुर्ग में 2 सरपंच पद के लिए संतोष बाई झवरलाल पटेल, रुकमणी राधेश्याम, पंच 12 कुल 951 वोटर है। दाभड़ में 7 सरपंच पद पद के लिए रंभा बाई कालू, लाजवंती बाई भावसिंग, संगीता बाई किशोर, अनिता बाई कप्तान, जमना कदरसिंग व केशरी बाई नवलसिंग, केसरी बाई मालसिग, पंच 15, कुल 1406 वोटर है। बाल्या पंचायत में 7 सरपंच पद के लिए जमना बाई गोरेलाल व नीला बाई गंगाराम, बारकी बाई गलसिंग व प्रमिला बाई राजेंद्र बिरला, हीरू बाई बासिराम व हीरू बाई ग्यारसिंह पंच 9 मैदान में है। कुल 1928 वोटर है। नलवट में 4 सरपंच पद के लिए इंदरसिंह धूजारिया, प्रेमशंकर पूजनलाल व देवीसिंग गमा, धनसिंह फुलसिंग, पंच 17 व कुल 1120 वोटर है। वही अभ्यार्थी द्वारा नाम वापसी लेने की 10 जून अंतिम तारीख है। निर्वाचन केंद्र पर सचिव राधेश्याम बिरला, ज्योति यादव, बाबूलाल मुछाला, यशवंत पाटिल, रामनकुमार उपाध्याय, शिवपाल चौहान उपस्थित थे।