डैनी उतपुरे
मकड़ाई सामाचार ब्यूरो बैतूल :–
बैतूल शहर में सड़कों की हालत बदतर हो गई है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे या टू व्हीलर वाहन चालकों की होती है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सड़क की मरम्मत करने की मांग करते हुए नगरपालिका और पीडब्ल्यूडी कार्यालय में ज्ञापन दिया।
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आकाश भाटिया ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए प्रति वर्ष लाखों रुपए का बजट विभागों के पास सरकार के पास से आता हैै। इसके बाद भी सड़कों की हालत में सुधार नहीं होता है। शहर की इन जर्जर सड़कों की हालत को देखकर ऐसा लगता है यह बजट मात्र फाइलों में ही पूरा हो रहा है। यानी मरम्मत के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
शहर में सदर ओवरब्रिज, बडोरा और शहर के कोठीबाजार सहित प्रमुख मार्गों में सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। माचना ब्रिज से लेकर बैतूल बाजार रोड खराब हो चुका है। इससे लोगों को परेशानी होती है। कार्यकर्ताओं ने सात दिन में गड्ढे नहीं भरने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने के दौरान बब्बा राठौर, मिथलेश राजपूत, संजय यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।