मकड़ाई समाचार बालाघाट |जिले में बुधवार की शाम से देर रात तक लगातार वर्षा होने से नदी नाले उफान पर है। यहां वैनगंगा, बावनथड़ी नदी में जलस्तर बढ़ गया है। वारासिवनी से लालबर्रा मार्ग पर पड़ने वाला टोंडिया नाला उफान पर पानी होने से सुबह करीब सात बजे और भौरगढ़ से टेमनी के बीच नाले पर पानी होने से अनेक गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। इससे वाहनों के पहिए थम गए है। इधर, तीन तहसील के 14 गांवों में 12 कच्चे मकान और चार पशुशेड क्षतिग्रस्त हो गए है, जिससे मकान मालिकों ने राजस्व विभाग से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
बुधवार की देर शाम से लगातार वर्षा होने से खैरलांजी तहसील में भौरगढ़ से टेमनी मार्ग बंद हो गया है। वहीं, बघोली से अमेड़ा के बीच नाले पर पानी आने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। इससे दर्जनभर से अधिक गांवों का आना जाना बंद है। कटंगी तहसील में आठ गांवों में वर्षा से पांच कच्चे मकान व तीन पशुशेड क्षतिग्रस्त हो गए है। इसके अलावा बिरसा तहसील के पांच गांवों में छह मकान एक पशु शेड क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं बैहर तहसील के ग्राम मेंढकी में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं कटंगी के नंदलेसरा से प्रवाहित होने वाली चंदन नदी के छोटा पुल पर पानी आ गया है, जिससे दो दिनों से एक दर्जन से अधिक गांवों का आना-जाना बंद हो गया है।