ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

भीलट देव मेले में स्टाल लगाकर खेला जा रहा जुआ, अधिकारी बेखबर

संस्कृति और परंपरा की आड़ में चल रहा यह गोरखधंधा

के के यदुवंशी
सिवनी मालवा तहसील के प्रसिद्द भीलट देव मेले में पुलिस और नेताओं की नाक के नीचे खुलेआम जुआ का खेल खेला जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और नेताओं की सरपरस्ती में होने वाले इस सार्वजनिक जुआघर” में हर रोज जुआ खेला जाता है। ये मेला चैत्र मास की चतुर्दशी से चालू होता है और लगभग 10 दिन तक चलता है।

- Install Android App -

मेले में जुआ खेलने के लिए वाकायदा स्टाल लगाया गया है जिन पर लोग आ कर रुपयों का दाव लगा रहे है। कमाई का एक बड़ा हिस्सा कथित तौर पर मेला प्रशासन को मिलता है। संस्कृति और परंपरा की आड़ में चल रहा यह गोरखधंधा कई वर्षों से चला आ रहा है। पुलिस और कार्यक्रम आयोजकों की निगाहों से बचकर मोबाइल से बनाए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जुआ खेला जा रहा है।

लोग मेले में आते है व अपनी जेब ढीली करके यहां से जाते रहे लेकिन किसी ने भी इन्हे रोकने की कोशिश नहीं की। ऐसा नहीं की इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं थी लेकिन वो सब अपनी आँखों के सामने ये सब देखते रहे। कुछ पैसे की खातिर आयोजकों ने सरेआम जुआ खेलने की अनुमति दी व लोगों को खाली जेब घर जाने को मजबूर किया। मेले मे जुए के स्टाल लगे हुए है। बड़े तो इसका शिकार हो ही रहे है। पूरे मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है अगर इस तरह का सट्टा खिलाया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।