ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

भीलट देव मेले में स्टाल लगाकर खेला जा रहा जुआ, अधिकारी बेखबर

संस्कृति और परंपरा की आड़ में चल रहा यह गोरखधंधा

के के यदुवंशी
सिवनी मालवा तहसील के प्रसिद्द भीलट देव मेले में पुलिस और नेताओं की नाक के नीचे खुलेआम जुआ का खेल खेला जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और नेताओं की सरपरस्ती में होने वाले इस सार्वजनिक जुआघर” में हर रोज जुआ खेला जाता है। ये मेला चैत्र मास की चतुर्दशी से चालू होता है और लगभग 10 दिन तक चलता है।

- Install Android App -

मेले में जुआ खेलने के लिए वाकायदा स्टाल लगाया गया है जिन पर लोग आ कर रुपयों का दाव लगा रहे है। कमाई का एक बड़ा हिस्सा कथित तौर पर मेला प्रशासन को मिलता है। संस्कृति और परंपरा की आड़ में चल रहा यह गोरखधंधा कई वर्षों से चला आ रहा है। पुलिस और कार्यक्रम आयोजकों की निगाहों से बचकर मोबाइल से बनाए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जुआ खेला जा रहा है।

लोग मेले में आते है व अपनी जेब ढीली करके यहां से जाते रहे लेकिन किसी ने भी इन्हे रोकने की कोशिश नहीं की। ऐसा नहीं की इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं थी लेकिन वो सब अपनी आँखों के सामने ये सब देखते रहे। कुछ पैसे की खातिर आयोजकों ने सरेआम जुआ खेलने की अनुमति दी व लोगों को खाली जेब घर जाने को मजबूर किया। मेले मे जुए के स्टाल लगे हुए है। बड़े तो इसका शिकार हो ही रहे है। पूरे मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है अगर इस तरह का सट्टा खिलाया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।