ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

भोपाल में जिपं सदस्य पर बच्चे के साथ वोटिंग को दिखाने पर मामला दर्ज! पूर्व कृषिमंत्री पटेल ने पोते के साथ किया मतदान, कलेक्टर ने कहा करवाएंगे जांच

हरदा।  हरदा में  पूर्व कृषि मंत्री द्वारा पोते के साथ ईवीएम मशीन तक जाने वोटिंग करने और इस दृश्य के वीडियो और तस्वीरें उनके समर्थकों और उनकी आईडी से वायरल होने के मामले ने माहौल गर्म कर दिया है। देखना यह है कि मतदान केंद्र के बाहर आकर अपने मतदान करने का प्रमाण देने वाले जिले के आलाधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।

क्या है मामला –

भोपाल में 7 मई को मतदान केंद्र में बच्चे के साथ वोटिंग करने और उसको सार्वजनिक करने के मामले में कांग्रेस की शिकायत पर भोपाल जिपं सदस्य विनय मेहर पर मामला दर्ज कर लिया गया।
ऐसा ही एक मामला 7 मई को हरदा के पॉलिटेक्निक कालेज के मतदान केंद्र में पूर्व कृषिमंत्री कमल पटेल सपत्नीक पोते सहित मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान मतदान केंद्र में उनका वीडियो भी बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया।

केदार ने क्या पोस्ट –

किसान कांग्रेस के केदार सिरोही ने तस्वीर वायरल होते ही अपनी फेसबुक पोस्ट से स्क्रीनशॉट लगाकर वोटिंग करते समय तस्वीर में दो जोड़ पैर होने का जिक्र किया। साथ ही तस्वीर के पीछे चस्पा पत्र आप सीसीटीवी की निगरानी में हैं, का उल्लेख किया था।

- Install Android App -

जनचर्चा में –

हैरानी की बात यह है कि पूर्व मंत्री पटेल द्वारा मतदान पोते के साथ करने के दौरान बन रहे वीडियो पर न तो अंदर मौजूद अधिकारियों और न ही कांग्रेस एजेंट द्वारा आपत्ति  ली गयी ।

इस तरह आयोग के निर्देशों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गयी।

इधर, जनचर्चा में हरदा में टिमरनी पदस्थ पुलिस अधिकारी सुशील पटेल की आचार संहिता में माला पहनी तस्वीर की शिकायत करने वाले और उन पर कार्रवाई करवाने वाले नेतागण भी कमल पटेल से जुड़े इस मामले मामले में मूक दर्शक बने रहे।

जनचर्चा यह है कि यदि भोपाल में आयोग कार्रवाई कर सकता है तो हरदा में क्या होगा। साथ ही भोपाल में कांग्रेस द्वारा शिकायत की जा सकती है तो हरदा में कांग्रेस क्यों चुप है।

एक दैनिक अखबार में छपी खबर में कलेक्टर आदित्य सिंह ने सीसीटीवी देखने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Harda News: कमल पटेल द्वारा पोते के साथ मतदान का मामला!  हरदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की !