ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

भोपाल । मुख्यमन्त्री श्री चौहान के निर्देश पर म. प्र. पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह को पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया।

भोपाल । आय से तीन गुना अधिक संपत्ति मामले में सुश्री हेमा मीना, तत्कालीन संविदा-प्रभारी सहायक यंत्री, मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम संभाग सागर के विरुद्ध लोकायुक्त की टीम ने बीते दिनों बड़ी कार्यवाही की। इस कार्यवाही में करोड़ों रुपए की काली कमाई का पर्दाफाश हुआ। वही इस मामले में पुलिस विभाग की छबि भी धूमिल हुई है। इस कार्यवाही के बाद प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्शन लेते हुई। उनके निर्देश पर हेमा मीणा को अभयदान देने वाले मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम, संभाग- सागर के प्रभारी परियोजना यंत्री श्री जर्नादन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

हम आपको बता दे की जारी आदेश में सुश्री हेमा मीना, तत्कालीन संविदा-प्रभारी सहायक यंत्री, मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम संभाग सागर के विरुद्ध लोकायुक्त संगठन द्वारा अपराध क्रमांक 103 / 2023 धारा 13(2), 13(1)(बी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं संशोधित अधिनियम 2018 के अन्तर्गत दिनांक 11:05:2023 को पंजीबद्ध किया गया है। सुश्री हेमा मीना लंबी अवधि से श्री जर्नादन सिंह, प्रमारी परियोजना यंत्री संभाग सागर के अधीन कार्य कर रही थी, अतः सुश्री हेमा मीना पर प्रभावी पर्यवेक्षण करना श्री जर्नादन सिंह का कर्तव्य था। इनके पर्यवेक्षण की असफलता के कारण मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम की छवि धूमिल हुई है।

अतः उक्त पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए जिम्मेदार मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम, संभाग- सागर के प्रभारी परियोजना यंत्री श्री जर्नादन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय, भोपाल में सम्बद किया जाता है। निलंबन अवधि कि दौरान श्री जर्नादन सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।01:57 PM

- Install Android App -