मकड़ाई समाचार दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में नक्सलगढ़ों को जिला मुख्यालय ब्लाक मुख्यालय से जोड़ने के लिए सड़कों का बिछाया जा रहा है। मगर नक्सल क्षेत्रों में बनने वाली सड़क में भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को असुविधा हो रही है तो वहीं विकास भी अवरुद्ध है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो साल पहले दंतेवाड़ा के पोटाली जाने वाली साढ़े 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया गया था। सालों से नक्सलियों द्वारा बंद की गई इस सड़क को जवानों ने मुक्त करवाकर अरनपुर से जोड़ा था।सड़क में करीब 10 किलोमीटर सड़क में डामर का कार्य पोटाली से हाफु मुंडा तक पूर्ण कर लिया गया था, इसके आगे डब्लूबीएम का कार्य किया गया था, हाफुमुंडा से पोटाली तक बनी सड़क का डामर अब गायब हो गया है। सड़क अभी ठेकेदार की गारंटी में है, पर ठेकेदार द्वारा उखड़ी हुई सड़क का मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों को आने जाने में खासी परेशानी हो रही है।