भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2021 के लिए मध्य प्रदेश के 8 जिलों में अति भारी और 11 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है। उपरोक्त 19 जिलों को छोड़कर शेष पूरे मध्यप्रदेश में आनंददायक वर्षा होगी।खंडवा, खरगोन, देवास, उज्जैन, नरसिंहपुर, सागर, पन्ना और दमोह जिलों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसका तात्पर्य यह है कि इन जिलों में यथासंभव यात्राएं स्थगित कर दी जाए। लोग घरों में रहे और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।रायसेन, सीहोर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, आगर मालवा, उज्जैन, बालाघाट, रीवा, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में मौसम केंद्र भोपाल द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नागरिकों से अपील की गई है कि बरसाती नदी नालों के आसपास न जाएं।
ब्रेकिंग