Weather Update : देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश जोरों पर है और कई राज्यों में भारी बारिश का एलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा यूपी , बिहार, गुजरात और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। आज राजधानी में भी मौसम बदलने के आसार हैं और हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं , यूपी के कुछ जिलों में भी बरसात होने की उम्मीद है। इसके अलावा, उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में एलर्ट
मध्य प्रदेश में आज तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। भोपाल में आज यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज बरसात होगी। मध्य प्रदेश के कई शहरों में सुबह से ही बारिश हो रही है। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने अगले 24 घंटों तक लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जिले भर में कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। साथ ही दर्जनों गांवों का शहर का संपर्क टूट गया है।
राजधानी दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही तेज हवा चल रही है जिसकी वजह से तापमान में कमी आई है। सोमवार को हुई बारिश के बाद मंगलवार तापमान कम होने के बावजूद लोग गर्मी से परेशान हुए। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी बुधवार से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलने लगेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। बादल छाए रहेंगे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।