ब्रेकिंग
भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ...

मध्‍य प्रदेश में सतना के नजदीक सड़क हादसे में उमरिया के दो युवकों की मौत

मकड़ाई समाचार उमरिया/सतना। सतना के निकट हुए सड़क हादसे में टाटा इंडिगो कार में सवार प्रदीप तिवारी और राहुल पांडेय की मौत हो गई है जबकि दीपक गौतम एवं डीपी पटेल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया है। उक्त सभी लोग सेंट्रल एकेडमी स्कूल उमरिया के स्टाफ बताए गए हैं। बताया गया है कि तेज रफ्तार भाग रही कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे नाले में जा गिरी। घटना बीती देर रात की बताई गई है।

कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी आसपास के लोगों को हुई जहां पहुंच कर ग्रामीणों द्वारा उचेहरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार में सवार लोगों को ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोग गंभीर थे जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। तत्पश्चात घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

सतना में वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी : बताया जाता है कि सभी उमरिया से सतना संगम बेला में कुशवाहा परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर उमरिया वापस जा रहे थे तभी उचेहरा-मैहर के बीच रमपुरवा मोड़ पर नाले में कार पलट गई। मृतक दोनों युवक सेंट्रल एकेडमी स्कूल में कार्यरत थे। यह हादसा आधी रात के बाद हुआ है। बताया गया है कि कार बहुत तेज गति से जा रही थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

- Install Android App -

यह थे कार में सवार : दुर्घटनाग्रस्त कार में सेंटर ऐकडमी उमरिया स्कूल मे पदस्थ शिक्षक राहुल पांडेय, प्रदीप तिवारी, दीपक गौतम, एवं डीबी पटेल सवार थे। यह सभी लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे।

कई घंटे नहीं मिली मदद : आधी रात के बाद हुए भीषण सड़क हादसे में राहुल पांडेय पिता रामसुंदर पांडेय 23 वर्ष मझगवां अमरपाटन जिला सतना एवं प्रदीप तिवारी पिता आरएस तिवारी 32 वर्ष निवासी विनायक टाउन, चपहा जिला उमरिया की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल दीपक गौतम को भी जबलपुर रेफर किया गया है। वह भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बताया गया कि घटना के बाद काफी देर तक घायलों को किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल पाई जिसके कारण की हालत बिगड़ गई। सभी घायल तेज ठंड में पड़े रहे। बाद में जब उन्हें मदद मिली तो अस्पताल पहुंचाया गया।

कट गया हाथ : कार में सवार डीबी पटेल का एक हाथ कट गया है जिनका उपचार सतना अस्पताल में किया गया जहां से उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है। डीबी पटेल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इस घटना की सूचना पहुंचने के बाद उमरिया में कोहराम मच गया। स्वजन भी दोपहर को सतना पहुंच गए जहां से पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव स्वजनों को सौंप दिए गए।