मनावर के नवनिर्मित तहसील कार्यालय में हवन पूजा संपन्न , एसडीएम रावत सहपत्निक वैदिक मंत्रोच्चार से संपन्न कराई पूजा
मलावर पवन प्रजापति। मनावर के खलघाट मार्ग स्थित ग्राम डोंचा में नवनिर्मित तहसील भवन में मनावर एस डी एम भूपेंद्र सिंह रावत द्वारा सहपत्नीक पूजा अनुष्ठान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से हवन में आहुतियां देकर तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया गया। मनावर नगर में तहसील कार्यालय काफी पुराना एवं छोटा होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी वही दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन को आने-जाने में परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर जनवरी 2023 में यह तहसील कार्यालय बनकर तैयार हो गया था। ज्ञात रहे कि इस नवनिर्मित तहसील भवन कार्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्राम बालीपुर में 6 मार्च को नशा मुक्ति कार्यक्रम में शिरकत की गई थी उसी दौरान शिला लेखों का अनावरण कर इस कार्यालय का लोकार्पण किया गया।
मनावर एसडीएम रावत ने बताया कि इस नवनिर्मित भवन में पूजा हवन एवं शांति पाठ कर विधिवत इसका शुभारंभ किया गया। इस भवन में 8 मई सोमवार से एसडीएम कार्यालय तहसील कार्यालय खाद्य विभाग उप पंजीयन कार्यालय का कामकाज नए भवन में प्रारंभ हो जाएगा।