ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

मनावर नगर को ई रिक्शा की सौगात।

पवन प्रजापति । मनावर नगर की आम जनता को आवागमन की दृष्टि से ई-रिक्शा की आवश्यकता की पूर्ति के लिए अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन टोकी मनावर ने रिक्शा चलाने का निश्चय करते हुए छह रिक्शा की सौगात मनावर नगर को दी है जिसके संचालन के लिए नगर की सामाजिक संस्था जनचेतना लोक विकास समिति को दायित्व सौंपा है ।

- Install Android App -

मनावर नगर के गांधी चौराहे से इंदौर रोड पर नवीन तहसील भवन जनपद पंचायत धार रोड पर महाविद्यालय दत्त मंदिर सिंघाना रोड जाज मखेड़ी फाटा कृषि उपज मंडी बालीपुर धाम गणेश मंदिर दशा माता मंदिर इस प्रकार बस स्टैंड मनावर से चारों ओर मनावर नगर की सीमा करीब 3 से 4 किलोमीटर तक फैली हुई है आम नागरिक को आवागमन में बड़ी अ सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जनचेतना लोक विकास समिति द्वारा नागरिकों को सुलभ सस्ता एवं 24 घंटे ई-रिक्शा की सुविधा मिले तथा मात्र मेंटेनेंस चार्ज पर उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया है 6 रिक्शा मनावर बस स्टैंड से 5 किलोमीटर के एरिया में अपनी सुविधाएं देंगे दिनांक 24 मार्च 2023 शुक्रवार सायंकाल 4:00 धार रोड स्थित सिद्ध बाल हनुमान शनि मंदिर पर श्री श्री 1008 संत श्री भरत दास जी त्यागी महाराज के सानिध्य में नगर के प्रसिद्ध पंडित शास्त्री मनोज शर्मा एवं सहयोगी पंडित द्वारा विधि विधान से पूजन करवाया यजमान जनचेतना लोक विकास समिति के कार्य अध्यक्ष जय प्रकाश सेन के हाथों पूजन एवं महा आरती की गई जनचेतना के संरक्षक करण सिंह दरबार राजेंद्र सिंह मंडलोई अध्यक्ष विपिन गंगवाल अल्ट्राटेक के भूपेंद्र सिंह मनीष दीक्षित प्रवीण घोटकर ने पूजन कर हरी झंडी दिखाई 6 रिक्शा का मनावर नगर में भ्रमण कराया गया मनावर के नागरिकों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अल्ट्राटेक एवं जन चेतना लोक विकास समिति के इस सेवा कार्य के लिए सराहनीय कार्य बताते हुए धन्यवाद दिया इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शिंदे सचिव विमल अग्रवाल जय कुमार अग्रवाल रमेश सोलंकी कमल सारण शब्बीर बोहरा शोभाराम वर्मा कमल वर्मा जगदीश ठाकुर गिरीश दीक्षित इकबाल खात्री कैलाश जोहार तुलसीराम वर्मा लकी जैन रितेश जैन

मडिया धनगर राजू बजरंगी सहित जन चेतना के करीब 50 सदस्य उपस्थित थे। मोबाइल कॉल पर ई-रिक्शा है तू नंबर चंदन सोलंकी 91 554 46 681। शैलेंद्र मंडलोई 99 812 70 512 हेमंत डाल के 99 777 70 830 जितेंद्र वर्म 8982 66 97 69