मकड़़ाई समाचार भोपाल। पिछले 3 दिनों सेे मप्र में मौसम में बदलाव देखेे जा रहे है। कुुछ तो असर चक्रवाती तूफान का है तो कुछ उत्तर की ओर से आ रही बर्फीली हवाओें का असर है।गुरुवार सुबह से भोपाल इंदौर,होशंगाबाद हरदा बैतूल में कई स्थानों पर बारिश तो कही बूंदाबांदी हुई हैं।मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुुरुवार को भोपाल के आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंशिक बारिश की संभावना है। दिन और रात में 20-13 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि हवा की गति 14 किमी प्रति घंटा होगी। राज्य पूर्वानुमान के अनुसार मौसम विभाग के अधिकारियों ने होशंगाबाद और इंदौर संभाग सहित अन्य स्थानों और रायसेन, भोपाल, सीहोर, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में बारिश की संभावना जताई है। राज्य के अन्य स्थानों पर मौसम ठंडा और शुष्क रहेगा। इसके साथ ही मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि बादल छंटने के बाद रात के तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट होगी।खेत में किसानों के चनेे और गेंहू की बोनी हो चुकी है। वहीं जिन किसानों ने खेत में पहले चना बो दिया है उनकेे लिए ये बादल नुुकसान न करेें ऐसेे मंे इल्लियों का प्रकोप भी बढ़ता है। जहां पानी की कमी थी वहां तो कोहरे ने फायदा ही होगा।इस समय मप्र में कई स्थानों पर बारिश का दौर चल रहा है।
ब्रेकिंग