हरदा:- विश्व में हरदा जिले का नाम रोशन कराने वाली सुप्रसिद्ध सतीश गुर्जर टीम ने एक बार फिर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया, उनके हरदा आगमन पर जिले में शोभा यात्रा निकाली जा रही है।
टीम के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय कलाकार सतीश जगदीश प्रसाद गुर्जर के नेतृत्व में उनकी टीम ने भारत में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों पर एक ही दिन में महादेव के 12 अलग-अलग स्वरूपों को बनाया यह कलाकृतियां 8 × 8 स्क्वायर फीट में पत्थरों को जमा कर बनाई गई जिसे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया गया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड में उपस्थित कलाकारों में केदारनाथ, उत्तराखंड में मोहित गौर। घृष्णेश्वर, महाराष्ट्र में रितिका पथोरिया, रूपाली गुर्जर, श्रद्धा विश्नोई, और प्रीति शिकारी। त्रंबकेश्वर, महाराष्ट्र में महक अग्रवाल, माधवी गौर, राधिका राठौर और रानी शर्मा। ओमकारेश्वर, मध्य प्रदेश में यज्ञिनी गुर्जर, अंकिता गुर्जर और साक्षी खंडेलवाल। उज्जैन, मध्य प्रदेश में संजना पाठक, राधिका रायखेरे और सुमन सैनी। वैद्यनाथ, झारखंड में सचिन बामने, यश बुंदेला और विकास खुराना। रामेश्वरम, तमिलनाडु में सूरज खोरे और हर्ष कुशवाहा। मलिकार्जुन, आंध्र प्रदेश में गोविंद पाटिल और अंकित अग्रवाल। सोमनाथ, गुजरात में मीनाक्षी गौर और आराधना उदय। नागेश्वर, गुजरात में दिशा पटेल और चिंतन पटेल। काशी विश्वनाथ, उत्तर प्रदेश में संजय विश्वकर्मा और भीमाशंकर महाराष्ट्र में रोहित इंगाले, प्रज्वल बबर, भूषण भविस्कार और अमर यादव ने महादेव की कलाकृतियां बनाई।
विश्व में जिले का और पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर सभी प्रतिभागियों के आगमन पर उनके सम्मान में एक शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे मध्यप्रदेश कृषि मंत्री श्री कमल जी पटेल, युवा नेता संदीप जी पटेल की विशेष उपस्थिति रहेगी।
यह चल समारोह नर्मदीय धर्मशाला से प्रारंभ कर घंटाघर, चांडक चौराहा होते हुए डूडी निवास पर समापन एवं सम्मान समारोह किया जाएगा।
जिसमे मंत्री श्री पटेल के करकमलों से टीम को सर्टिफिकेट दे के सम्मानित किया जाएगा।