मकड़ाई समाचार हरदा:- गोंड समाज महासभा हरदा के द्वारा मंगलिक भवन हरदा मे राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस मनाया गया एवं बैठक का आयोजन किया गया, राजा शकर साह कुंवर रघुनाथ शाह जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर समाज को दिया संदेश।
जिसमे जिला अध्यक्ष दिनेश इवने ने बताया की सन् 1857 की क्रांती में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर आदिवासी राजा शंकर शाह और उनके पुत्र रघुनाथ शाह गढ़ा मंडला और जबलपुर मध्यप्रदेश के गोंड राजवंश के प्रतापी राजा संग्राम शाह के वंशज थे इस राजवंश की कई पीढ़ियों ने देश और आत्मसम्मान के लिये आपने प्राण न्योछावर किये थे राजा संग्राम शाह के बड़े पुत्र दलपत शाह थे जिनकी पत्नी रानी दुर्गावती और पुत्र वीरनारायण ने अपनी मात्रभूमि और आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए अकबर की सेना से युद्ध कर अपना बलिदान दिया । इसके पश्चात गढ़ा मंडला अकबर के अधीन हो गया ।11 वीं पीढ़ी में अमर शहीद शंकर शाह ने जन्म लिया राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह ने 1857 की क्रांती में अपने प्राण अर्पित कर इस वंश से पुनः देश के लिये अपना बलिदान दिया !
इसी बिच गोंड समाज महासभा जिला कोषाध्यक्ष आर.के. मास्कोले,ने युवाओं को शिक्षा स्वास्थ्य ओर रोजगार के सम्बन्ध में जानकारी दी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने महिलाओं को समाज के प्रति जागरूक रहने की बात कही , इसी बीच सदस्य माया नवरे,युवा प्रकोष्ठ टिमरनी ब्लाक अध्यक्ष रविशंकर इवने, सह.सचिव सोनू इवने,सद्स्य् बालाराम अहाके, राम इरपाचे,सागर उइके, सक्रिय कार्यकर्ता मीडिया प्रभारी गौरीशंकर इवने,तुकाराम धुर्वे,विष्णु इवने आदि मौजूद थे !