ब्रेकिंग
हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार

महासमुंद में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्च्यिों समेत छह की मौत, 6 महिलाएं झुलसी

महासमुंद। छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद से एक बड़ी खबर आ रही है। जिले के सराईपाली ब्लाक के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे 11 मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में पांच महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बेहोशी की हालत में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पांच महिलाओं को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ग्राम घाटकछार की यह घटना है। शुक्रवार दोपहर दो बजे यह घटना हुई। खेत में रोपा लगा रहे थे 11 श्रमिक आकाशीय बिजली गिरने से मुर्छित हुए थे। छह श्रमिकों का उपचार जारी है। गांव में शोक का माहौल है।

- Install Android App -

बताया गया कि खेत मे रोपाई कर रहे सभी लोगों पर बिजली गिरी। दुर्घटना में जानकी, लक्ष्मी यादव, बसंती नाग, जमोवती और नोहरमति की मौत हो गई है। वहीं पंकजनीं, पार्वती मालिक, तपस्वनी, पुन्नी, गीतांजलि और शशि मांझी घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार सराईपाली अस्पताल में भर्ती जारी है।

सिंघोड़ा थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया है कि, ग्राम घाटकछार मे आसमान से बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी छह लोग घायल हैं। एक अन्य घटना में माधोपाली में मवेशी चरा रहे चरवाहे की गाज गिरने से मौत हो गई।