मकड़ाई समाचार रायपुर। एक निजी बैंक में कैशियर का काम करने वाली महिला ने बैंक को साढ़े चार लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपित महिला बैंक के लाकर से रुपये निकालकर उसे दूसरे बैंक में जमा करने गई थी, लेकिन उसने सारे रुपये अपने पास रख लिए। बैंक के अधिकारियों ने जमा पर्ची की मांग तो आरोपित ने पर्ची खो जाने की बात कही। बैंक में जाकर पता करने पर जानकारी हुई कि आरोपित ने वहां साढ़े चार लाख रुपये जमा ही नहीं किए। रुपये के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित नौकरी छोड़कर फरार हो गई। इसके बाद बैंक के अधिकारी ने सुपेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि फिनो पेमेंट बैंक न्यू कृष्णा नगर सुपेला शाखा के क्लस्टर हेड शिकायतकर्ता निखिल नारायण ने बैंक में कैशियर का काम करने वाली आरोपित पार्वती कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपित पार्वती कश्यप दहीकंगा कोंडागांव बस्तर की रहने वाली थी और यहां किराये पर रहकर बैंक में काम करती थी। पुलिस ने बताया कि आरोपित पार्वती कश्यप बैंक में होने वाले लेनदेन की राशि को बैंक के अधिकारी को देने और पार्टनर बैंक में जमा करने का काम करती थी। आठ दिसंबर 2020 को आरोपित ने बैंक के लाकर से साढ़े चार लाख रुपये निकाले थे और पंजाब नेशनल बैंक नेहरू नगर शाखा में जमा करने केे लिए गई थी।
अगले दिन उससे जमा पर्ची मांगी गई तो वो उसने कहा कि जमा पर्ची कहीं खो गई है। इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने पंजाब नेशनल बैंक नेहरू नगर में जाकर पता किया तो उन्हें जानकारी हुई कि आठ दिसंबर 2020 को उनके बैंक में आरोपित पार्वती कश्यप ने कोई राशि जमा नहीं की है।इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने आरोपित से रुपये के बारे में पूछताछ किया तो उसने नौकरी छोड़ दिया। त्यागपत्र देने के बाद वो अपने मूल गांव दहीकंगा कोंडागांव भाग गई। इसके बाद बैंक के क्लस्टर हेड शिकायतकर्ता निखिल नारायण ने सुपेला थाना में शिकायत की। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गबन की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।