ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

महू में सेना द्वारा बंद किए रास्तो के विरुद्ध शर्म करो नाटक की शूटिंग हुई

संदीप मौर्य मकड़ाई समाचार महू। सेना द्वारा माल रोड के कई रास्ते गत ८ महीने से कंटीले तार लगाकर बंद रखे जाने के विरोध में महू सांस्कृतिक मंच शॉर्ट स्टोरी से वीडियो ड्रामे के रुप में तैयार कर रहा है।जिसका मुहूर्त शॉट रिड रोड पर बंद रास्ते के सामने लिया गया। शर्म करो-शर्म करो नामक यह ड्रामा सोशल मीडिया पर दीपावली बाद रीलिज किया जाएगा।
महू सांस्कृतिक मंच द्वारा तैयार किये जा रहे इस ड्रामे में संजय यादव आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। जबकि आम जनता की भूमिका को सरोज निम, पायल परदेशी, देवांशी गुर्जर, शिवानी अग्रवाल, वेदांशी परदेशी और वंश गुर्जर ने सशक्त भूमिका के साथ निभाया। आर्मी ऑफिसर संजय यादव के सामने आम जनता ने सवाल किये कि २५ साल से माल रोड पर पशु घूम रहे हैं। उन्हें सेना रोक नहीं पा रही है और सिविलियन को आने जाने के रास्ते बंद कर रखे हैं? चायना और आंतकवादियों को हमारे जांबाज सैनिक सीमा पर खदेड़ते हैं और आप महू में आम जनता को खदेड़ रहे हैं? महू में हुए १९९२ के सेना सिविल भेदभाव वाली परिस्थितियों को तानाशाही रवैये से पैदा किया जा रहा है, ये शर्म की बात है। हम करते हैं आर्मी का सम्मान और आप जैसे अफसर कर रहे हैं सिविलियनों का अपमान …. इन जोशीले संवादों के साथ शूटिंग की शुरुआत हुई। इसमें अस्पताल के घायल मरीजों को हो रही दिक्कतें,अन्य रोड पर बढ़ रहा यातायात दबाव,रोड पर आए दिन पैदा हो रही रोज़ की परेशानियों को फोकस कर रक्षा मंत्रालय से पूछा जाएगा कि क्या महू छावनी में आम रोड बंद कर सिविल एरिया नहीं बढ़ाने का दर्द आखिर सिविलियन कब तक भोगते रहेंगे? दिवाली बाद सोशल मीडिया पर रिलीज फिल्म ‘शर्म करो-शर्म करो’ की कथा- पटकथा के साथ नाटक का निर्देशन पत्रकार दिनेश सोलंकी कर रहे है।