ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

माइक बंद होने पर मंत्री की जुबान फिसली, फोटो खिंचवाते समय महिला का घूंघट सुधारा

मकड़ाई समाचार बड़वानी। जिले के ग्राम सजवानी में मूंग वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल की जुबान फिसल गई। कार्यक्रम में उनके संबोधन के दौरान माइक बंद होने पर गुस्साते हुए मंत्री ने साउंड वाले की ओर देखते हुए कहा कि आदमी है या ढोर।मंत्री के गुस्सा करने के बाद माइक ठीक हो गया और उन्होंने भाषण दिया। वहीं कार्यक्रम में मूंग वितरण के दौरान मंत्री पटेल ने जब छोटे बच्चों को देखा तो उनके मां-बाप को बुलाने को कहा। वहां मौजूद महिला आगे आई और मूंग के बैग हितग्राही को देते समय फोटो खिंचाने के दौरान मंत्री ने महिला का घूंघट सुधारा और चेहरा दिखाते हुए फोटो खिंचाया।

मंत्री के ये दो वीडियो जब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए तो जिलेभर में चर्चाओं के बीच मंत्री की किरकिरी हुई।यहां कार्यक्रम मेंं पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन पर साधा निशाना, कैबिनेट मंत्री ने कहा सांप की तरह फुफकारते हैंं।

- Install Android App -

केंद्रीय जेल के बैरक व छात्रावास भवन के भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सांप के जैसे फुफकारते थे।कुछ करते नहीं थे।वहीं हमारे गृहमंत्री सहज, सरल स्वभाव के हैं।

गुंडों का खात्मा कर दिया था

कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल के कटाक्ष पर कांग्रेस सरकार के पूर्व गृहंमत्री व राजपुर विधायक बाला बच्चन ने कहा कि हमारा कार्यकाल बहुत ही कार्रवाई वाला रहा। कहना और करने में बहुत अंतर है। हमारे 15 माह का कार्यकाल और इनका कार्यकाल देख लो। हमारे कार्यकाल में गुंडों का खात्मा हो गया था। गुंडे भूमिगत हो गए थे।शुद्ध के लिए युद्ध चलाकर अशुद्धता पर कार्रवाई की थी।ये आरोप लगाने से पहले खुद अपने गिरेबां में झांककर देखे कि क्या हुआ है।