ब्रेकिंग
मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे...

मिक्सर से 90% तक कटी महिला की अंगुली, जेपी अस्पताल के डाक्‍टरों ने सर्जरी कर जोड़ी

मकड़ाई समाचार भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली एक महिला की कनिष्‍ठा (हाथ की सबसे छोटी उंगली) रसोई में मिक्सर चलाते वक्‍त 90 प्रतिशत तक कट गई थी, जिसे जेपी अस्पताल के डाक्टरों ने सर्जरी कर दोबारा जोड़ दिया है। सर्जरी तीन घंटे तक चली। आमतौर पर इस तरह की सर्जरी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में होती है। जेपी अस्पताल में कॉलेज आफ फिजिशियंस एंड सर्जन ( सीपीएस) पीजी डिप्लोमा में सर्जरी अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे डा. महेंद्र पटेल और डा. रविंद्र पाल सिंह ने सर्जरी की है। उनका साथ एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डा. निशा बड़वे ने दिया।

- Install Android App -

जेपी अस्पताल के अधीक्षक डा. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोलार की रहने वाली 35 साल की महिला ने मिक्सर का बटन बंद किए बिना सीधे प्लग लगा दिया। इससे मिक्‍सर चालू हो गया। असावधानीवश उस वक्‍त उनका एक मिक्‍सर की ब्‍लेड पर था। इस कारण मिक्‍सर घूमते ही उसके हाथ की एक उंगुली इसकी चपेट में आ गई और ऊपरी हिस्से से कट गई। स्वजन पहले तो उन्‍हें लेकर तीन-चार निजी अस्पतालों में पहुंचे, लेकिन सभी ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद वे उसे जेपी अस्पताल लेकर आए। यहां तीन घंटे में महिला की सर्जरी की गई। जोड़ी गई उंगली में शनिवार को हलचल भी होने लगी है। सर्जरी करने वाली टीम में शामिल डा. रविंद्र पाल सिंह ने कहा कि अगर कोई भी अंग कट जाता है तो उसे साफ पन्नी में रखना चाहिए। इस पन्नी को अलग पॉलिथीन में रखी गई बर्फ के साथ रखकर लाना चाहिए, जिससे कटा हुआ अंग खराब नहीं होता।