मकड़ाई समाचार ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने 17 साल की किशोरी की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ घर बुलाकर बंधक बनाने और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है। फरियादिया का कहना है कि उसकी आरोपित से मिस काल से दोस्ती हुई थी। आरोपित ने उसे मोबाइल देने के बहाने बुलाया था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
लक्ष्मण तलैया निवासी छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर मिस काल आया। काल करने पर युवक ने अपना नाम लखन उर्फ शैलू गुर्जर बताया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। और दोस्ती हो गई। दो दिन पूर्व शैलू ने युवती काे मिलने के लिए बुलाया। दोनों के बीच बातचीत हुई। अगले दिन फिर युवक का लड़की के पास काल आया और उसने बताया कि वह उसे मोबाइल देना चाहता है। इसके बाद लड़की युवक से मिलने के लिए पहुंच गई। आरोपित ने यहां पर छात्रा काे डराया, धमकाया और अपने साथ भिंड जिले के सिरसौद गांव में स्थित अपने घर ले गया। जहां पहले से अमृत नाम का युवक था। किशोरी ने घर जाने की जिद्द की तो दोनों आरोपितों ने उसे बंधक बना लिया। किशोरी का आरोप है कि आरोपित ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपित की तलाश में एक पुलिस टीम काे भिंड भी भेजा गया है, जहां लाेगाें से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपित को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।