अनिल उपाध्याय
खातेगांव
खातेगांव मंडी प्रांगण में बुधवार को मीणा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।सम्मेलन में कुल 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जिन्हें वरिष्ठ समाज जनों ने आशीर्वाद प्रदान किया।
मीणा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल मीणा हरणगांव ने बताया कि समाज का 26 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन था। सम्मेलन में कुल 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जिन्हें समाज के वरिष्ठ जन सर्वश्री ओम प्रकाश मीणा गुनास ,सीताराम पटेल काकडकुई, रामअवतार पटेल कोलारी,शिवानंद महाराज बिजल गांव ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करते हुए दांपत्य जीवन के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कृष्णकांत मीणा कलवार, कमल मीणा आमला, संतोष मीणा पीपलानानकार, ओमप्रकाश मीणा भवरास, कमलजीत मीणा कोलारी, सचिन मीणा एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।