ब्रेकिंग
हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत

मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना के तहत 70 कन्याओं का निकाह हुआ कृषि मंत्री श्री पटेल ने नवदम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद

हरदा  / मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत सामूहिक निकाह सम्मेलन रविवार को कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में आयोजित किया गया। इस निकाह कार्यक्रम में लगभग 70 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कार्यक्रम में पहुँचकर नवविवाहित दंपत्तियों को शुभाशीष और शुभकामनाएं दी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि अब बेटी के जन्म पर खुशियां मनाई जाती है जबकि पहले बेटी के जन्म से घर में तनाव हो जाता था। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बेटियों के सम्मान के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह तथा मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना प्रारम्भ की। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री गजेन्द्र शाह,, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि गरीब परिवार बेटी की शादी के लिये पहले कर्ज लेते थे और पूरी जिन्दगी कर्ज चुकाने में निकल जाती थी। इसी तरह गरीब परिवार में यदि कोई बीमार हो जाए तो उधार लेकर उसका उपचार कराते थे और उधारी चुकाने में परिवार की आर्थिक स्थिति हमेशा खराब रहती थी। सरकार ने गरीब कन्याओं के विवाह के लिये जब से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की है तब से गरीब परिवारों की यह समस्या हल हो गई है। इसी तरह आयुष्मान भारत योजना के तहत जब से परिवार को 5 लाख रूपये तक के उपचार की सुविधा मिली है तब से गरीब परिवारों को काफी राहत मिली है।

- Install Android App -

नव दंपत्तियों को दिये गये ये उपहार
मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना प्रत्येक नव विवाहित दंपत्तियों को 11 हजार रूपये का चैक, कलर टी.वी., रेडियो, दीवार घड़ी, पलंग, प्रेस, गद्दे 1 नग, तकिया 2 नग, चादर 2 नग, तकिया कवर 4 नग, साड़ी 4 नग, ओडनी 3 मीटर, श्रृंगार सामग्री, चूड़ी 2 दर्जन, फायवर कुर्सी 6 नग टी टेबल के साथ, चांदी के आभूषणों में  पायल 70 ग्राम, बिछिया 10 ग्राम, माथा टीका 10 ग्राम, मंगलसूत्र 50 ग्राम, बर्तनों में थाली 6 नग, ग्लास 6 नग, प्लेट 6 नग, कढ़ाई 1, कटोरी 12, नाश्ता चम्मच 12, परात 1, झारा 1, बड़ा चम्मच 1, गुंडी 1, बाल्टी 1, पाटा 1, बेलन 1 तथा 1 जग, प्रेशर कुकर, टेबल फेन, सिलाई मशीन व डायनिंग टेबल के साथ 6 कुर्सी प्रदान किये गये।