ब्रेकिंग
भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा

मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 13 दिसम्बर मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे मैदान हंडिया रोड़ हरदा में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानेन्द्र यादव ने बताया कि विवाह कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में 137 जोड़ों का विवाह सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत शामिल होने वाले जोड़ों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जावेगी।

- Install Android App -

विवाह सम्मेलन की व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हरदा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिये अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये है। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती हिमानी मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाईन राजेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली हरदा को दायित्व सौंपा है। इसके अलावा पंजीयन, टोकन वितरण एवं वर-वधु की उपस्थिति के लिये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष जपे व प्रभारी कार्यालय अधीक्षक नगर पालिका हरदा आलोक शुक्ल को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार मंच संचालक के लिये राजेन्द्र पारे, पंजीयन स्थल पर एनाउंसमेन्ट काउंटर के लिये राजेश कौशिक, चिकित्सा व्यवस्था के लिये सीएमएचओ डॉ. एच.पी. सिंह तथा पूछताछ काउंटर के लिये अभिषेक साहू को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल पर ले आउट, बेदी निर्माण एवं बेरिकेट व्यवस्था के लिये उपयंत्री नगर पालिका हरदा एस.के. बोहरे, पेयजल व्यवस्था के लिये हरिओम दोगने तथा राजेन्द्र पाराशर, सफाई व्यवस्था के लिये सीएमओ हरदा को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर उपहार सामग्री वितरण व्यवस्था के लिये उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग कमलेश सिंह, विवाह स्थल व मंच पर रांगोली व्यवस्था व वेदी सजावट के लिये सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. राहुल दुबे तथा विद्युत व्यवस्था के लिये सहायक यंत्री विद्युत वितरण आर.के. अग्रवाल की ड्यूटी लगाई गई है।