मकड़ाई समाचार हरदा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने बुधवार को खिरकिया तहसील के ग्राम पीपल्या भारत में ग्रामीणों की समस्याएं चौपाल पर सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे और एसडीएम महेश बमन्हा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
ग्रामीणों ने पिपलिया भारत की पेयजल योजना बंद होने की शिकायत की तो सरपंच ने बताया जलकर की राशि की वसूली नहीं होती है, जिससे नल जल योजना का मेंटेनेंस नहीं हो पाता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिसोनिया ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री को निर्देश दिए कि ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं से पंचायत का अनुबंध करा कर जलकर की राशि वसूली की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि वसूल की गई राशि से नल जल योजना का मेंटेनेंस होता रहे और ग्रामीणों को पाए पेयजल की आपूर्ति होती रहे।
कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनके बिजली के बिल बहुत अधिक आ रहे हैं, जिस पर विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक आर के अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीणों के विद्युत बिल सुधार संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए गुरुवार को विशेष शिविर ग्राम पिपलिया भारत में ही लगाया जाएगा। ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिसोनिया ने स्कूल के पास का विद्युत ट्रांसफार्मर हटाने के निर्देश दिए।