ब्रेकिंग
हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि... मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! गौशालाओं को अब ₹40 प्रति गाय, पशुपालन योजना का नाम बदला। जानें नई M... MP Big Breking News: सरकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई और 2972 पदो निकाली भर्ती: हजारों बेरोजगारो स... हरदा: एमडी ड्रग्स, अफीम तथा शराब छुड़वाने के लिए डॉक्टर विशाल सिंह बघेल दिलाएंगे निःशुल्क परामर्श. भारत के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत

मेघ फिर मेहरबान, इंदौर, ग्वालियर में भारी वर्षा का अलर्ट, भोपाल में छिटपुट बौछारें पड़ने के आसार

मकड़ाई समाचार भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी आ रही है। इसके चलते पूरे मध्य प्रदेश में वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। राजधानी भोपाल में दोपहर के बाद कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। मध्य प्रदेश में वर्षा का सिलसिला अगले चार दिनों तक बना रह सकता है। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक शिवपुरी में 124, धार में 80, दतिया में 65.8, रतलाम में 60, खरगोन में 48.6, ग्वालियर में 46.9, गुना में 33, नरसिंहपुर में 24.4, उज्जैन में 17.4, इंदौर 17.2, भोपाल में 16.3, छिंदवाड़ा में 7.6, मंडला में 7.3, रायसेन में 6.4, नौगांव में छह, खंडवा में 4.3, नरसिंहपुर में तीन, सतना में 1.8, उमरिया में 1.8, सागर में 1.1, नर्मदापुरम में एक, दमोह में एक, बैतूल में एक, खजुराहो में एक, जबलपुर में 0.7 मिलीमीटर वर्षा हुई। मलाजखंड में बूंदाबांदी हुई।

- Install Android App -

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना एवं उससे लगे विदर्भ पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात शनिवार को दक्षिणी गुजरात पर आ गया है। आंध्र के तट से लेकर एक ट्रफ लाइन पश्चिमी मप्र से होकर उत्तराखंड तक बनी हुर्इ है। आंध्र के तट से एक अन्य ट्रफ लाइन गुजरात तक मौजूद है। इसके अतिरिक्त अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इन चार मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आ रही है। इस वजह से लगभग पूरे मध्य प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि शनिवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा पूरे मध्य प्रदेश में भी छिटपुट बौछारें पड़ती रहेंगी। राजधानी में शुक्रवार रात को रूक-रूककर वर्षा हुई थी। शनिवार सुबह से ही बादल भी बने हुए हैं। दोपहर के बाद शहर में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञानी शुक्ला के मुताबिक गुजरात पर बने चक्रवात के आगे बढ़कर उत्तरी मध्य प्रदेश पर आने के आसार हैं। इस वजह से अभी चार दिन तक रूक-रूककर वर्षा का सिलसिला बना रहेगा।