मकड़ाई समाचार ग्वालियर। कुंज विहार कालोनी में मेडिकल की दुकान पर रविवार की रात को दवा लेने के लिए आए रामराज सिंह राजावत के पैर की उंगली में आसमान से टपकी गोली लग गई। तेज दर्द के साथ उंगली से खून निकलने लगा। पैर के पास में ही चली हुई गोली का खोखा पड़ा था। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि घटनास्थल के आसपास ही किसी ने हथियार टेस्ट करने के लिए हवा में गोली चलाई है।
शताब्दीपुरम में निवास करने वाले रामराज (34) पुत्र उदयपाल सिंह राजावत रात में कुंज विहार कालोनी के पास स्थित मेडिकल की दुकान पर दवा खरीदने के लिए आए थे। युवक मेडिकल की दुकान के पास ही बेफिक्र होकर खड़ा था। अचानक उसे पैर के पंजे में तेज दर्द महसूस हुआ। उसने पैर की तरफ देखा ताे उसकी उंगली में से खून निकला रहा था। पैर के पास ही चली हुई गोली का खोखा पड़ा था। रामराज ने इधर-उधर देखा, उसे कोई नजर नहीं आया। मौके पर मौजूद लोगों ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवक को गोली मारने की सूचना दी। पुलिस ने मौके से चला हुआ खोखा बरामद कर युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया।
हथियार टेस्ट करने के लिए चलाई है गोलीः शहर में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। शादी समारोह के साथ हर तरह के आयोजन पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल के आसपास ही किसी ने हथियार टेस्ट करने के लिए गोली चलाई है। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने गोली चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।